हमें देश को एकजुट करना होगा: डेविड कैमरन

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, AFP GETTY

जनमत संग्रह के ज़रिए यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटेन के फैसले की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ब्रितानी सांसदों से कहा है कि अपने देश को एकजुट करना सरकार की बुनियादी ज़िम्मेदारी है.

हाउस ऑफ कॉमंस में सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कैमरन ने कहा कि वे यूरोपीय संघ से अलग होने के नतीजों से जुड़ी उन चेतावनियों को वापस नहीं लेंगे जो उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान दी थीं.

कैमरन ने जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद घोषणा की थी कि वे इस साल अक्तूबर तक प्रधानमंत्री के पद से हट जाएंगे. कैमरन ने कहा कि अब सभी अहम फ़ैसले उनके उत्तराधिकारी को लेने होंगे.

जनमत संग्रह का नतीजा

जनमत संग्रह कराने के निर्णय का बचाव करते हुए कैमरन ने कहा कि सांसदों ने इसका समर्थन किया था.

प्रधानमंत्री कैमरन ने जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद हो रहे नस्ली हमलों की भी भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा, "ये हमारी मूल ज़िम्मेदारी है कि हम अपने देश को एकजुट रखें. हमने पिछले कुछ दिनों में पोलिश समुदाय के बारे में घृणा लायक ग्राफ़िटी देखी है. हमने देखा है कि लोगों को गालियां दी जा रही हैं क्योंकि वो अल्पसंख्यक हैं. हमें याद रखना चाहिए कि इन लोगों ने यहां आकर इस देश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. हम घृणा के कारण की गई हिंसा और इस तरह के हमले बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसी हरकतें हर हालत में बंद होनी चाहिए."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)