'स्कॉटलैंड ब्रिटेन के फ़ैसले को वीटो कर सकता है'

इमेज स्रोत, AFP
स्कॉटलैंड की फ़र्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने कहा है कि स्कॉटलैंड की संसद ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के फ़ैसले को वीटो कर सकती है.
गुरुवार को ब्रिटेन में कराए गए जनमत संग्रह में मतदाताओं ने ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकल जाने के पक्ष में वोट दिया था.
लेकिन ब्रिटेन में स्कॉटलैंड ने ईयू में रहने के पक्ष में <link type="page"><caption> भारी मतदान</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160623_uk_referendum_counting_begins_nr" platform="highweb"/></link> किया था.
(<link type="page"><caption> ब्रिटेन का यूरोप से तलाक़, जानें सब कुछ</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/indepth/brexit_dil" platform="highweb"/></link>)
इसके बाद प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अक्तूबर तक पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि नए प्रधानमंत्री की सरपरस्ती में ही इस <link type="page"><caption> प्रक्रिया</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/institutional/2016/06/160622_what_is_eu_britain_brexit_sh" platform="highweb"/></link> के आगे बढ़ाया जा सकता है.

इमेज स्रोत, PA
पूरे विश्व में शेयर बाज़ार गिरे थे और <link type="page"><caption> पाउंड पर डॉलर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160624_uk_rererendum_market_pu" platform="highweb"/></link> के मुकाबले बुरी तरह से लड़ख़ड़ा गया था. पिछले तीन दिनों से यही ख़बर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाई हुई है.
(<link type="page"><caption> पढ़ेंः यूरोपीय संघ के सवाल पर हुई कड़ी टक्कर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160623_uk_referendum_counting_begins_nr" platform="highweb"/></link>)
अब इस पूरे विवाद में एक नया मोड़ आया है क्योंकि स्कॉटलैंड की फ़र्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन ने बीबीसी से कहा है कि उनका मानना है कि 'ब्रिटेन के ईयू से बाहर आने के लिए स्कॉटलैंड की संसद को इस बारे में अपनी रज़ामंदी देनी होगी, लेकिन वो स्कॉटलैंड के सांसदों से कहेंगी कि वो मना कर दें और अपनी रज़ामंदी न दें.'

इमेज स्रोत, Getty
(<link type="page"><caption> पढ़ेंः ईयू और ब्रिक्सिट: क्या है कहानी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/institutional/2016/06/160622_what_is_eu_britain_brexit_sh" platform="highweb"/></link>)
उनका कहना था, "मैं स्कॉटलैंड के लोगों को ईयू छोड़ने केबुरे परिणामोंसे बचाना चाहती हूँ." वो पहले ही स्कॉटलैंड की ब्रिटेन से आज़ादी के मुद्दे पर दूसरा जनमत संग्रह कराने की बात कर चुकी हैं. पिछली बार हुए आज़ादी के जनमंत संग्रह में स्कॉटलैंड के लोगों ने आज़ादी के ख़िलाफ़ मत दिया था.
(<link type="page"><caption> पढ़ेंः ब्रिटेन के यूरोप छोड़ने का भारत पर ये असर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2016/06/160624_india_britain_exit_skj" platform="highweb"/></link>)
उन्होंने दोहराया है कि ब्रिटेन के ईयू छोड़ने के फैसले के बाद अब आजादी के सवाल दोबारा विचार करना ही स्कॉटलैंड के हितों की रक्षा का एकमात्र विकल्प है.
स्कॉटलैंड ने ईयू में रहने के पक्ष में भारी मतदान किया था.
(<link type="page"><caption> पढ़ेंः पाउंड में बीते 31 वर्ष में सबसे बड़ी गिरावट</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/06/160624_uk_rererendum_market_pu" platform="highweb"/></link>)
उन्होंने बीबीसी को बताया कि वो अगले कुछ दिनों में ईयू के मुख्यालयब्रसेल्समें लोगों से इस बारे में राय लेंगी कि स्कॉटलैंड के लिए क्या बेहतर है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












