सोमालिया: 60 सैनिकों की हत्या का दावा

अल शबाब

इमेज स्रोत, AFP

सोमालिया में इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-शबाब के लड़ाकों ने हैलगन शहर में अफ्रीकी संघ के सैनिक अड्डे पर हमला कर 60 ईथियोपियाई सैनिकों की हत्या का दावा किया है.

वहीं अफ्रीकी संघ के सुरक्षा बलों ने कहा है कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में 110 लड़ाकों को मारने का दावा किया है.

अफ्रीकी संघ के मिशन ने कहा है कि हथियारों का बड़ा ज़ख़ीरा बरामद हुआ है.

जबकि स्थानीय लोगों ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने काफ़ी ज़ोरदार गोलीबारी सुनी.

अफ्रीकी संघ का मिशन चरमपंथी संगठन अल-शबाब के नियंत्रण वाले इलाक़ों को छुड़ाने में सोमालियाई सरकार की मदद कर रहा है.

अफ्रीकी संघ ने सैनिकों की मौत की पुष्टि नहीं की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)