सीरिया: अस्पताल पर हवाई हमला, 15 मौतें

इमेज स्रोत, AFP
सारिया के एलेप्पो शहर में विद्रोहियों के कब्ज़े वाले इलाक़े में हुए हवाई हमलों में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों घायल हैं.
सीरिया पर नज़र रखने वाले मॉनीटॉरिंग समूह का कहना है कि हमला पूर्वी शार के बायान अस्पताल पर हुआ.
हमले के बाद मिले वीडियो फुटेज में जली और तबाह इमारतों से शवों को निकाला जा रहा था.

इमेज स्रोत, AFP
अभी तक हमलों की ज़िम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है, लेकिन सरकारी बल टुकड़ों में बंटे इस शहर पर कब्ज़ा करने की कोशिश कर रही हैं.
सीरियाई राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने मंगलवार को दिए एक भाषण में कहा था कि वे विरोधियों से देश का "एक-एक इंच" वापस लेेंगे.
उन्होंने कहा कि एलेप्पो एक ऐसी "क़ब्रगाह बन जाएगी" जहां तुर्की के राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोग़ान के - जो कि विद्रोहियों के मुख्य समर्थक हैं, 'सपनों और आकांक्षाएं दफ़न हो जाएंगी.'

इमेज स्रोत, Reuters
संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हो रही अप्रत्यक्ष शांति वार्ता के अप्रैल में बेनतीजा होने के बाद से सीरिया के नवनिर्वाचित संसद में असद का यह पहला मुख्य भाषण था.
एलेप्पो जो कभी सीरिया का वाणिज्यिक और औद्योगिक केंद्र हुआ करता था, साल 2012 से दो टुकड़ों में बंटा हुआ है. पश्चिम का आधा हिस्सा सरकार के कब्ज़े में है, तो पूर्व का इलाक़ा विद्रोही गुटों के क़ब्ज़े में है.
लेकिन हाल के महीनों में, रूसी हवाई हमलों के समर्थन से सरकारी बलों ने विद्रोहियों के कब्ज़े वाले लगभग पूरे इलाक़े को घेर लिया है और तुर्की से विद्रोहियों को जोड़ने वाले दो रास्तों में से एक काट दिया गया है.
विपक्षी कार्यकर्ताओं के एक नेटवर्क स्थानीय कोओर्डिनेशन कमिटी के अनुसार मंगलवार को हुए हमलों में मादी, हैदरिया और शार ज़िलों में कई लोग घायल हुए हैं.

इमेज स्रोत, AP
सीरिया पर नज़र रखने वाली ब्रिटेन स्थिन सीरियन ऑबज़र्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स, का कहना है कि बायान अस्पताल पर हुए हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं और इनमें बच्चे भी शामिल हैं.
सीरिया सिविल डिफेंस, जिसके बचाव कार्यकर्ताओं व्हाइट हेलमेट के नाम से जाने जाते हैं, का कहना है कि शार में 15 लोगों की मौत हुई है. उनका से भी कहना है कि अस्पताल पर कथित तौर पर दो बैरल बम गिरे थे.
सरकार ने इस बात से इंकार किया है कि सरकारी बलों ने बैरल बम गिराए हैं.

इमेज स्रोत, AP
ख़ुद को सीमा पार से सीरियाई मानवीय संगठन कहने वाले डॉक्टरों के स्वतंत्र एसोसिएशन, ने कहा है कि एलेप्पो में उसके बच्चों के अस्पताल पर एक हवाई हमला हुआ है जिससे एक एक मंजिल नष्ट हो गई है.
फिज़िशियन्स फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, असद के ख़िलाफ़ पांच साल पहले शुरू हुए विद्रोह के बाद से अब तक, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा सुविधाओं पर हुए 360 से अधिक हमलों में क़रीब 740 मेडिकल कार्यकर्ताओं की मौत हुई है.
अप्रैल में एक हवाई हमले में एलेप्पो का एक अस्पताल नष्ट हो गया था, जिसमें शहर के आख़िरी बचे बाल रोग विशेषज्ञ समेत कम से कम 50 लोग मारे गए थे. इस हमले के लिए सरकारी बलों को दोषी ठहराया गया था.

इमेज स्रोत, AP
एक अन्य घटनाक्रम में, सीरियन ऑबज़र्वेटरी के कहा है, "एलेप्पो के उत्तर से सीरियाई विद्रोही लड़ाकों ने इस्लामी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से कई गांवों को वापस ले लिया है".
पिछले महीने इस्लामिक स्टेट ने विद्रोहियों के कब्ज़े से मरिया और अजाज़ के बीच बसे कई गांवो पर कब्ज़ा कर लिया था. इसके बाद इस इलाक़े को तुर्की से जोड़ने वाली आपूर्ति लाइन कट गई थी और हज़ारों नागरिक पलायन करने के लिए मजबूर हो गए थे.

इमेज स्रोत, Manbar.me
लेकिन बुधवार की सुबह, कथित तौर पर लड़ाके इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े वाले तबक़ा और मांजिब शहरों की सीमाओं को मज़बूत करने के लिए चले गए थे, जहां सरकार और अमेरिका समर्थित कुर्द बलों ने हमले शुरू कर दिए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












