सीरिया में अग़वा स्पेन के पत्रकार रिहा

स्पेन के अग़वा किए गए पत्रकार जिन्हें अब रिहा कर दिया गया है

इमेज स्रोत, AFP

स्पेन की सरकार के मुताबिक़ सीरिया में अग़वा किए गए तीन स्पेनिश पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है और वो अपने घर लौट रहे हैं.

एंटोनियो पेंम्पलीजा, होस मैनुअल लोपेज़ और एंजल सास्त्रे दस महीने पहले उत्तरी शहर एलेप्पो से ग़ायब हो गए थे.

एलेप्पो शहर के कई हिस्सों पर विद्रोही गुटों का क़ब्ज़ा है, इनमें इस्लामिक स्टेट भी शामिल है और ये गुट कई पत्रकारों का अपहरण और हत्याएं कर चुके हैं.

हालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि स्पेन के इन तीन पत्रकारों को किसने अग़वा किया था.

स्पेन की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तीनों पत्रकार फिलहाल तुर्की में हैं और स्वस्थ हैं. वे स्पेन लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं.

बयान में कहा गया है कि सहयोगी देशों तुर्की और क़तर ने उन्हें रिहा करवाने में अहम भूमिका निभाई है.

एलेप्पो शहर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सीरिया के उत्तरी शहर एलेप्पो में विद्रोहियों और सरकारी सेना के बीच लड़ाई चल रही है.

इससे पहले 2014 में स्पेन के दो पत्रकार छह महीने अग़वा रखे जाने के बाद रिहा कर दिए गए थे.

उन्हें इस्लामिक स्टेट ने अग़वा किया था.

मीडिया अधिकारों के लिए काम करने वाले संगठन 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' के मुताबिक़ सीरिया पत्रकारों के लिए सबसे ख़तरनाक़ जगह है.

सीरिया में जारी युद्ध के दौरान अब तक कई देसी और विदेशी पत्रकारों की हत्या की जा चुकी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)