'मां मर गई और सबकुछ खत्म हो गया'

इमेज स्रोत, MEHR
मिस्र में एक स्कूली बच्चे ने अपनी उत्तर पुस्तिका में एक लाइन लिखी जिसने बहुत से लोगों के दिलों को छू लिया.
अब ओसामा अहमद हम्माद की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
मिस्र के सिनाई में पांचवी कक्षा के पढ़ने वाले हम्माद ने परीक्षा में मां के बारे में पूछे एक सवाल के जवाब में लिखा "मेरी मां मर गई, और उसके साथ सब कुछ ख़त्म हो गया.''
उसकी कॉपी जांच रहे शिक्षक ने जब ये पढ़ा तो उन्होंने उसकी फोटो खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
इसके बाद मिस्र में सुन्नी मुसलमानों की सबसे बड़ी संस्था ''अल-अज़हर'' के मुख्य इमाम ने 11 साल के हम्माद की पढ़ाई का सारा खर्च उठाने की बात कही है.
साथ ही उसे मासिक वज़ीफा भी दिया जाएगा.

इससे पहले प्रांतीय गवर्नर ने हम्माद को क़ाहिरा के पर्यटक स्थलों की यात्रा कराने की पेशकश की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












