'...तो काम आती है मां की दुआ'

इमेज स्रोत, Other
रविवार को भारत में भी मदर्स डे मनाया जा रहा है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी मां की तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं और अपनी मां को अलग-अलग तरह से याद कर रहे हैं.
ट्विटर और फ़ेसबुक पर मदर्स डे हैशटैग भी ट्रेंड कर रहा है.
बैडमिंटन ख़िलाड़ी साइना नेहवाल ने मां के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "मदर्स डे मुबारक हो."

इमेज स्रोत, Other
अभिनेता सलमान ख़ान ने अपनी मां सलमा ख़ान और बालीवुड अभिनेत्री और कैबरे क्वीन हेलेन के साथ तस्वीर पोस्ट की है.

इमेज स्रोत, Other
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मां सोनी राज़दान के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "ट्विटर में इतनी जगह नहीं कि उसमें आपके लिए मेरे शब्द समा सकें. इसलिए मैं कहती हूं, धन्यवाद."

इमेज स्रोत, Other
सोनी राज़दान ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी 87 साल की जवान मां ट्विटर नहीं देखती, इसीलिए मैंने उन्हें ख़ुद बधाई दी. लेकिन उनके लिए जो यह पढ़ सकते हैं, आपको मदर्स डे मुबारक हो. मां बनना एक अद्भुत अहसास है."

इमेज स्रोत, Other
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लिखा "मां के बिना कुछ भी संभव नहीं होता."

इमेज स्रोत, Other
अभिनेता वरुण धवन ने अपने बचपन की एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "मां हर किसी की जगह ले सकती है, लेकिन उसकी जगह कोई नहीं ले सकता."

इमेज स्रोत, Other
अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, "बच्चे के बिना कुछ कहे एक मां सब समझ जाती है."
'काइ पो चे' से बॉलीवुड जगत में कदम रखने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी मां को याद किया और लिखा, "आपको याद करता हूं, मिस करता हूं."

इमेज स्रोत, Other
जैकलीन फर्नांडीज़ ने भी अपनी मां के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की.

इमेज स्रोत, Other
क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "आपने हमेशा मुझे अपना प्यार और आशीर्वाद दिया. मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद"

इमेज स्रोत, Other
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अपने बचपन की तस्वीर के साथ लिखा, "जब दवा काम न करे, तो एक ही चीज़ काम आती है- मां की दुआ."

इमेज स्रोत, Other
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन मांओं को बधाई दी, "जो हमारी प्रेरणा का स्रोत बनी हैं, राह दिखाती हैं और जो हमें वो बनाती हैं जो हम हैं."

इमेज स्रोत, Other
राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी ने अपनी मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, "रोज मदर्स डे मनाएं क्योंकि आप उन्हीं की वजह से यहां हैं."
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पट्टनायक, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी लोगों को बधाई दी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












