जब क्वीन एलिज़ाबेथ छोटी बच्ची थीं

इमेज स्रोत,
ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय 21 अप्रैल को 90 साल की हो जाएंगी. इस अवसर पर हम प्रेस एसोसिएशन के सौजन्य से महारानी के बचपन की तस्वीरें दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, PA
उनका जन्म 21 अप्रैल 1926 को लंदन में एल्बर्ट, ड्यूक ऑफ़ यॉर्क और लेडी एलिज़ाबेथ की संतान के रूप में हुआ.

इमेज स्रोत, PA
बकिंघम पैलेस की बॉलकनी से उन्हें लोगों को दिखाया गया. इस चित्र में वो राजा किंग जॉर्ज पंचम, महारानी मैरी और अपने माता-पिता के साथ नज़र आ रही हैं.

इमेज स्रोत, PA
शाही परिवार के सदस्य की तरह हवा में हाथ हिलाना उन्होंने बचपन में ही सीख लिया था.

इमेज स्रोत, PA
राजकुमारी एलिज़ाबेथ गाड़ी में बैठकर पार्क में टहलते हुए. उनके माता-पिता ने राजकीय यात्रा में अपने बच्चों को साथ न ले जाने की परंपरा का पालन किया.

इमेज स्रोत, PA
राजकुमारी एलिज़ाबेथ ने 1931 में ससेक्स के बालकांबे गांव में हुई लेडी मे कैंब्रिज़ और कैप्टन हेनरी एबल की शादी के समारोह में भाग लिया.

इमेज स्रोत, PA
साल 1932 में एक दिन उन्हें बारिश के दौरान घर में दाखिल होते हुए देखा जा सकता है.

इमेज स्रोत, PA
साल 1933 की इस तस्वीर में एलिज़ाबेथ को अपनी बहन मार्ग्रेट रोज़ के साथ देखा जा सकता है. मार्ग्रेट का जन्म 1930 में हुआ था.

इमेज स्रोत, PA
साल 1934 की इस तस्वीर में एलिज़ाबेथ ओलंपिया में हुए अंतरराष्ट्रीय हॉर्स शो को देखने अपनी बहन और डचेज ऑफ़ यार्क के साथ जाती हुई दिख रही हैं.

इमेज स्रोत, PA
अपने परिवार के साथ रॉयल टूर्नामेंट देखने पहुंची एलिज़ाबेथ हाथ मिलाते हुए.

इमेज स्रोत, PA
यूरोप के द्वितिय विश्व युद्ध में शामिल होने के एक साल पहले 1938 में अपने परिवार के साथ फोटो खिंचवाती एलिज़ाबेथ.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












