ब्रिटेन की नन्ही राजकुमारी को मिला नाम

इमेज स्रोत, Reuters
ब्रिटेन की नन्ही राजकुमारी का नाम शारलॉट एलिज़ाबेथ डायना रखा गया है.
केनिंग्सटन पैलेस की ओर से की गई घोषणा में कहा गया है कि ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ कैम्ब्रिज ने अपनी बेटी का नाम 'शारलॉट एलिज़ाबेथ डायना' चुना है.
उनका आधिकारिक नाम 'हर रॉयल हाइनेस प्रिंसेस शारलॉट ऑफ कैम्ब्रिज' होगा. राजकुमारी शारलॉट का स्थान ब्रितानी राजगद्दी पाने वाले शाही परिवार के सदस्यों की कतार में चौथा है.
माना जा रहा था कि विलियम की मां डायना को सम्मान देने के लिए नन्ही राजकुमारी के नाम में 'डायना' शामिल किया जाएगा.
लंदन के सेंट मेरी अस्पताल के लिंडो विंग में शनिवार को केट ने बेटी को जन्म दिया था.
ब्रिटेन वासियों में नन्ही राजकुमारी के जन्म को लेकर काफ़ी उत्साह है. उनके जन्म पर लंदन में जगह-जगह रॉयल गन सैल्यूट दिया गया.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> औ</bold>र <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)









