राजकुमारी के जन्म पर झूमा ब्रिटेन

इमेज स्रोत, Getty
ब्रिटेन के शाही परिवार में बेटी के जन्म की खुशी में लंदन में लोग जश्न मना रहे हैं.
लंदन में शाही परिवार के शुभचिंतक प्रिंस विलियम और डचेज ऑफ़ कैम्ब्रिज केट मिडलटन को बधाई देने कई लोग सेंट मेरी अस्पताल के लिंडो विंग के बाहर एकत्र हुए.

इमेज स्रोत, PA
पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि डजेच ऑफ़ कैम्ब्रिज ने लंदन में स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8 बजकर 34 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया.

इमेज स्रोत, PA
रीति के अनुसार मुनादी करने वाले ने पारंपरिक पोशाक पहन कर अस्पताल के बाहर बच्ची के जन्म होने की खुशखबरी दी.

इमेज स्रोत, PA
किंगस्टन पैलेस ने एक बयान में कहा है कि केट मिडलटन और उनकी बच्ची स्वस्थ हैं.

इमेज स्रोत, PA
जन्म के समय बच्ची का वज़न 8 पाउंड 30 आउंस (3.7 किलोग्राम) है.

इमेज स्रोत, PA
शनिवार सुबह से ही सेंट मेरी अस्पताल के बाहर मीडिया भी एकत्र होने लगी थी. सुबह किंगस्टन पैलेस ने ट्विटर पर यह बताया था कि केट मिडलटन को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में <link type="page"><caption> भर्ती कराया</caption><url href="https://twitter.com/KensingtonRoyal" platform="highweb"/></link> गया है.

इमेज स्रोत, Other
रॉयल नेवी के एचएमएस लैंकेस्टर ने समुद्र के मध्य से किंगस्टन पैलेस को <link type="page"><caption> तस्वीर</caption><url href="https://twitter.com/RoyalNavy" platform="highweb"/></link> के ज़रिए मुबारकबाद भेजी है. जहाज़ के डॉक पर सेलर्स ने 'सिस्टर' लिखा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












