ब्रिटेन के शाही परिवार में आई 'नन्ही परी'

इमेज स्रोत, PA
ब्रिटेन के शाही परिवार में फिर किलकारी गूंजी है. किंगस्टन पैलेस ने इसकी घोषणा की है.
पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा है कि डजेच ऑफ़ कैम्ब्रिज केट मिडलटन ने लंदन में स्थानीय समय के अनुसार सुबह आठ बजकर 34 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया.
शाही परिवार के नए मेहमान के जन्म के समय ड्यूक ऑफ़ कैम्ब्रिज राजकुमार विलियम भी मौजूद थे.
बयान में कहा गया है कि केट मिडलटन और उनकी बच्ची स्वस्थ हैं.
शाही परिवार में खुशी

इमेज स्रोत,
बच्चे के जन्म की सूचना महारानी एलिज़ाबेथ समेत शाही परिवार के सभी सदस्यों को दे दी गई है और सभी नए मेहमान के आने की ख़बर से सभी बहुत खुश हैं.
बच्ची का नाम अभी तय नहीं किया गया है और अगले कुछ दिनों में तय होगा.
इससे पहले, केट मिडलटन ने लिंडो विंग के उसी सेंट मेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने जुलाई 2013 में प्रिंस जॉर्ज को जन्म दिया था.
केट राजकुमार प्रिंस के साथ अस्पताल गई थी और उन्हें स्थानीय समय के अनुसार 6 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












