पांच साल के बच्चे ने बचाई पिता की जान

इमेज स्रोत, Getty

पांच साल के बहादुर फ्रांसीसी लड़के केविन जेने ने पिता की जान बचाई. पिता को दिल का दौड़ा पड़ा था.

देर रात पिता की बिगड़ी तबीयत की जानकारी मां को देने के लिए केविन साइकिल से निकल पड़ा था.

रास्ते में किसान ज्यां फ्रांसुआ पिनोट की नज़र उस पर पड़ी. पूछने पर उसने पिता की बिगड़ी तबीयत की जानकारी दी.

ज्यां फ्रांसुआ पिनोट ने बीबीसी को बताया कि बच्चा बहुत ही साहसी है. वह रात में गांव की सड़क पर बेतहाशा साइकिल चलाता जा रहा था.

पिनोट बताते हैं कि मौसम बहुत ख़राब था. तेज़ हवा चल रही थी, बारिश भी हो रही थी.

बच्चे ने रात में क़रीब तीन किलोमीटर तक साइकिल चलाई. मामला फ्रांस के पूर्वी ब्रिटानी के सांग पियार ला कूर गांव का है.

पिनोट बताते हैं कि इतनी रात में बच्चे को साइकिल पर जाते देखा तो रुककर उससे पूछा कि वह इतनी रात में कहां जा रहा है तब बच्चे ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु हो गई है और वह मां की तलाश में जा रहा है. उसकी मां रात की शिफ़्ट में काम करती है.

पिनोट बताते हैं कि बच्चे की सूचना के अनुसार उन्होंने पुलिस और इमरजेंसी सेवा को सारी जानकारी दी.

उन्होंने पाया कि पिता की मृत्यु नहीं हुई थी. केविन के पिता की ज़िंदगी बच गई है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>