फ्रांस: मस्जिदों में ग़ैर मुसलमानों को न्यौता

इमेज स्रोत, AFP GETTY
फ्रांस में मुसलमानों ने ग़ैर मुसलमानों के साथ संवाद को बढ़ावा देने की पहल की है.
इस पहल के तहत मस्जिदों में अन्य मजहब के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि वे इस्लाम को सही मायने में समझ सकें.
हफ्ते के आख़िरी दिनों में होने वाले इस आयोजन में मस्जिद आने वाले ग़ैर मुसलमानों का स्वागत गर्म पेय और पेस्ट्री के साथ किया जा रहा है.
फ्रांस में अग्रणी मुस्लिम संस्था 'फ्रेंच काउंसिल ऑफ द मुस्लिम फैथ' ने हालिया जेहादी हमलों के बाद मुख्यधारा के इस्लाम को जेहादियों से अलग करने की कोशिश की है.

इमेज स्रोत, Reuters
पेरिस में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो के दफ्तर पर चरमपंथी हमले के एक वर्ष बाद यह क़दम उठाया गया है.
पिछले साल पेरिस में चरमपंथी हमले की अलग-अलग घटनाओं में 17 लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








