'सीआईए की सूचना पर' गिरफ़्तार हुए थे मंडेला

नेल्सन मंडेला

इमेज स्रोत, Getty

एक रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के एक पूर्व एजेंट ने माना था कि उसकी सूचना के आधार पर दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने रंगभेद के ख़िलाफ़ लड़ने वाले दिग्गज नेता नेल्सन मंडेला को 1962 में गिरफ्तार किया था.

रंगभेद विरोधी नेता नेल्सन मंडेला ने रंगभेद समर्थक सरकार के खिलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए 27 साल जेल में बिताए थे.

द संडे टाइम्स में छपा है कि अमरीकी जासूस डोनल्ड रिकर्ड ने मरने से ठीक पहले इस जानकारी को एक ब्रिटिश फिल्म निर्देशक के सामने स्वीकारा था.

बीबीसी की कैरेन एलेन के अनुसार इससे लंबे समय से चले आ रहा शक पुख़्ता हो गया कि सीआईए मंडेला का पीछा कर रही थी.

नेल्सन मंडेला

इमेज स्रोत, Getty Images

मंडेला पर बनी फिल्म को इस हफ्ते कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाएगा. रिकर्ड ने फिल्म के निर्देशक को बताया था कि 'मंडेला को रोकना ज़रूरी था क्योंकि वो एक कम्युनिस्ट थे और पश्चिम के लिए ख़तरा बन सकते थे.'

1962 में डरबन के नज़दीक एक रात नेल्सन मंडेला खुद गाड़ी चला रहे थे जब पुलिस ने एक रोडब्लॉक पर उनकी गोड़ी को रोका और उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

सीआईए

इमेज स्रोत, Getty

उस वक्त मंडेला को एक चरमपंथी और सोवियत संघ के बाहर सबसे ख़तरनाक़ कम्युनिस्ट माना जाता था जो पश्चिम के लिए एक ख़तरा बन गए थे.

हालांकि मंडेला ने कभी स्वीकार नहीं किया कि वो कम्युनिस्ट पार्टी के कभी सदस्य भी रहे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)