मंडेला के पोते को कोर्ट ने दोषी माना

इमेज स्रोत, Getty
दक्षिण अफ़्रीका की एक अदालत ने नेल्सन मंडेला के सबसे बड़े पोते मांडला मंडेला को हमला करने का दोषी क़रार दिया है. संसद सदस्य मांडला साल 2013 में सड़क यात्रा के दौरान हुए एक झगड़े में शामिल थे. उस घटना में गोली भी चली थी.
मांडला पिछले साल उस वक़्त पूरी दुनिया में ख़बरें में आए थे जब उनका मंडेला को दफ़न किए जाने के स्थान को लेकर अपने परिवार से विवाद हो गया था.

इमेज स्रोत, Getty
तब एक जज ने मंडेला के अवशेषों को मांडला के स्वामित्व वाली ज़मीन से निकालकर एक स्थानीय पारिवारिक कब्रिस्तान में दफ़न करने का आदेश दिया था. मांडला, मंडेला के अवशेषों को परिवार की मर्ज़ी के बिना ही ले गए थे.
नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद विरोधी आंदोलन के अग्रणी नेता थे. रंगभेद की नीति की के ख़ात्मे के बाद वो साल 1994 में राष्ट्रपति बने. देश की बागडोर संभालने वाले पहले काले नेता थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








