दिल से मजबूर, प्रेमपाश में पड़ जाते थे मंडेला

इमेज स्रोत, Other
- Author, मोहन लाल शर्मा
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
नेल्सन मंडेला का शानदार व्यक्तित्व और छींटदार कमीज़ उन्हें लीक से हट कर खड़ा करती थी. उनके पास महिला प्रशंसकों की कोई कमी नहीं थी.
उनकी जीवनी लिखने वाले एंथोनी सैम्पसन का कहना था, "वो महिलाओं के चहेते पुरुष हैं और वो हमेशा इस बात पर गर्व करते थे."
मंडेला की तीन पत्नियां थीं और छह दशक से अधिक समय तक उनके जीवन के अलग-अलग पड़ावों में इन महिलाओं का बेहद ख़ास योगदान रहा.
<link type="page"><caption> विवेचना में सुनेंः प्रेम के मामले में मजबूर मंडेला</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/07/150716_mendela_wife_vivechana_ml.shtml" platform="highweb"/></link>
उन्होंने तीन शादियां क्यों की? इस सवाल के जवाब में मंडेला खुद कहते थे, "मेरे पिता बहुपत्नी प्रथा में विश्वास रखते थे, उनकी चार पत्नियां थीं, मैंने सभी को अपनी माँ की तरह ही इज़्ज़त दी और उनके बच्चों को भी अपने भाई बहनों की तरह ही माना. सच्चाई तो ये है कि जब मैं युवा था तो मुझे नहीं लगता कि कई महिलाओं से संबंध रखना कोई ग़लती थी. मैं अपने पिता के नक्शे क़दम पर चल रहा था."
एक जीवन साथी के रूप में इन महिलाओं के साथ ने नेल्सन मंडेला को एक ख़ास पहचान दी.
पहली पत्नी एवलिन मेस (1944–1957 तलाक)

इमेज स्रोत, BBC World Service
नेल्सन मंडेला की पहली शादी 1944 में उनके राजनीतिक संरक्षक वाल्टर सिसुलु की भतीजी एवलिन मेस के साथ हुई. मंडेला के इस शादी के लिए तैयार होने की सबसे बड़ी वजह ये थी कि वो परिवार के ज़रिए खोजी गई गाँव की लड़की से शादी नहीं करना चाहते थे.
शादी के वक्त मंडेला की उम्र 26 साल थी, जबकि एवलिन 22 साल की थीं.
1990 में मंडेला की रिहाई के बाद प्रकाशित उनकी जीवनी 'हाइअर दैन होप' में एवलिन बताती हैं, "मुझे लगता है कि मैं पहली नज़र में ही उनसे प्यार कर बैठी थी, पहली मुलाकात में ही हमारे बीच भरोसा क़ायम हो गया और एक महीने के भीतर ही उन्होंने शादी की पेशकश कर दी."

13 साल तक मंडेला और एवलिन विवाह बंधन में रहे. एवलिन पेशे से नर्स थीं. उस समय घर उनकी कमाई से ही चला, क्योंकि मंडेला क़ानून की पढ़ाई कर रहे थे.
मंडेला और एवलिन के चार बच्चे हुए. दूसरे बच्चे की नौ महीने की उम्र में हुई मौत उनके लिए जीवन का सर्वाधिक दुखद क्षण बन कर आया. इसके बाद एवलिन अधिक धार्मिक होती गईं, जबकि मंडेला अधिक राजनीतिक.
इस शादी का एक दुखद अंत हुआ. देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार होने के बाद जब ज़मानत पर रिहा होकर मंडेला घर आए, तो एवलिन वहां से जा चुकी थीं.
नेल्सन जब साल 1990 में रिहा हुए तो जनता ने इस घटना की तुलना ईसा मसीह की वापसी से की.
इस पर एवलिन ने एक पत्रकार से कहा, "ये एकदम बेतुका है जब लोग नेल्सन के बारे में ऐसी बातें करते हैं. व्यभिचार करने वाले उस व्यक्ति की तुलना आप ईसा मसीह से कैसे कर सकते हैं, जिसने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया हो?. दुनिया नेल्सन का बहुत अधिक महिमा मंडन कर रही है. वो सिर्फ़ एक इंसान हैं."
बाद में उन्होंने मंडेला की काफ़ी तारीफ की.
दूसरी पत्नी: विनी माडिकिज़ेला (1958–1996 तलाक)

इमेज स्रोत, BBC World Service
विनी माडिकिज़ेला के साथ मंडेला का प्यार उस वक्त परवान चढ़ रहा था जब वो देशद्रोह के मुकदमे का सामना कर रहे थे.
विनी भी एवलिन की तरह ही उस वक़्त एक 22 साल की थीं, मंडेला से 22 साल छोटी. सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में विनी के राजनीतिक तेवर काफ़ी गरम थे.
नेल्सन मंडेला ने अपनी आत्मकथा में लिखा, "मैं उसके प्यार में भी पड़ रहा था और उसे राजनीतिक भी बना रहा था."
विनी के मुताबिक़, मंडेला ने कभी भी औपचारिक रूप से उनसे प्रणय निवेदन नहीं किया.
वो बताती हैं, "एक दिन नेल्सन ने सड़क पर चलते हुए कहा कि तुम उस ड्रेस डिज़ाइनर महिला को जानती हो, तुम्हें उससे ज़रूर मिलना चाहिए, वो तुम्हारी लिए शादी की ड्रेस तैयार करने जा रही है. तुम अपनी ओर से कितने लोगों को बुलाना चाहोगी."
विनी के मुताबिक, "इस तरह मुझे बताया गया कि मेरी उनसे शादी होने जा रही है. मैंने गुस्सा नहीं किया. मैंने सिर्फ इतना पूछा कि कब?"
साल 1983 में फ़िल्म निर्माता केविन हैरिस को दिए एक साक्षात्कार में विनी ने कहा कि वो न सिर्फ एक क़ैदी के साथ शादी करने जा रही थीं, बल्कि उन पर प्रतिबंध भी लगा था और प्रिटोरिया में उनके मुकदमे की सुनवाई चल रही थी. ऐसे में उन्हें शादी करने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ी.

इमेज स्रोत, BBC World Service
शादी के लिए उन्हें चार दिन मिले ताकि वो ट्रांसकेई जाकर शादी कर सकें.
विनी से उनकी शादी 1958 में हुई.
1986 में नेलसन जब जेल में थे, बीबीसी संवाददाता सूमो ग्रेगर दक्षिण अफ्रीका गईं और उन्होंनें विनी से लंबी बातचीत की.
सूमो ग्रेगर ने विनी से मंडेला से पहली मुलाकात के बारे में पूछा, "मैं प्रत्यक्ष रूप से उनसे 1957 में मिली अपने एक मित्र के ज़रिए, जिसकी मेरे भाई से शादी हुई है. उनसे मेरी मुलाकात एक गली में हुई, मैंने उस आदमी को बड़े गौर से देखा, क्योंकि हमने उनके बारे में बहुत कुछ सुन रखा था. मुझे लगा कि ये एक ग़ैर ज़रूरी काम किया है."
"बाद में मेरा इरादा बदल गया और अंतत मैं मंडेला के घर में उनकी पत्नी बन कर दाखिल हुई."

इमेज स्रोत, Other
शादी के तीन साल बाद मंडेला भूमिगत हो गए. लेकिन जल्द ही मंडेला पकड़े गए और साल 1962 में उन्हें पांच साल के लिए जेल भेज दिया गया.
इसके बाद मंडेला पर देशद्रोह का मुकदमा चला.
जब मंडेला जेल में थे उस वक़्त विनी ने उनके आंदोलन को आगे बढ़ाया. यहाँ तक कि उन्होंने प्रतिबंधों, निर्वासन और कारावास का सामना भी किया.
27 साल जेल में बिताने के बाद जब 1990 में मंडेला ने रिहाई के बाद खुली हवा में सांस ली तो उस समय वो विनी मंडेला का हाथ थामे हुए थे.
1980 के दशक के अंतिम दौर में उनकी विवादित राजनीति और एक लड़के के अपहरण में उनकी भागीदारी की ख़बर के बाद विनी विवादों से घिर गईं.

इमेज स्रोत, Other
फ़रवरी 1991 में विनी पर 1988 में एक स्कूली छात्र की हत्या का मुक़दमा चला.
पूरे मुक़दमे के दौरान नेल्सन मंडेला अपनी पत्नी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे, लेकिन विनी के बरी होते ही राजनीतिक और व्यक्तिगत मदभेदों के बढ़ने के कारण दोनों अलग हो गए.
तीसरी पत्नी: ग्रासा माशेल (1998–2013)

इमेज स्रोत, Other
विनी के बाद मंडेला के जीवन में प्यार मिला तीसरी पत्नी ग्रासा माशेल से. ग्रासा नेल्सन मंडेला से 27 साल छोटी थीं. मंडेला ने अपने 80वें जन्मदिवस के मौके पर साल 1998 में उनसे शादी की.
जिस समय मंडेला ने ग्रासा से शादी रचाई, उस समय राष्ट्रपति के रूप में उनके कार्यकाल का आखिरी दौर था.
ग्रासा माशेल मोज़ाम्बिक के पूर्व राष्ट्रपति समोरा माशेल की विधवा थीं. समोरा माशेल की मौत साल 1986 में एक विमान दुर्घटना में हो चुकी थी. इस तरह से ग्रासा माशेल दो देशों की फ़र्स्ट लेडी यानी प्रथम महिला बन गईं.

इमेज स्रोत, Reuters
ग्रासा माशेल ने बीबीसी को दिए गए साक्षात्कार में बताया था, "हमारी मुलाकात ठीक उस तरह हुई जैसे दो आत्माओं का मिलन होता है. हम दोनों को जल्द ही जीवन में बहुत कुछ खो देने का एहसास हुआ. इसलिए बिना किसी महात्वाकंक्षा के हम एक दूसरे के पास आ गए."
ग्रासा माशेल के पहले ही छह सौतेले बच्चे थे और दो उनके अपने बच्चे थे. बावजूद इसके वो अपने बड़े परिवार में मिल-जुल कर रह रहे थे.

इमेज स्रोत, BBC World Service
अमीना कचालिया से प्रेम
लेकिन इन तीन पत्नियों के अलावा भी मंडेला के जीवन में एक और महिला आई, वो थीं भारतीय मूल की अमीना कचालिया.
बहुत कम लोगों को पता है कि विनी मंडेला से तलाक के बाद नेल्सन मंडेला ने अमीना कचालिया के साथ विवाह का प्रस्ताव रखा था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.
अमीना ने इसका ज़िक्र अपनी आत्मकथा 'वेन होप एंड हिस्ट्री राइम' में किया है, जो उनके देहांत के बाद फरवरी 2013 में प्रकाशित हुई थी. इस बात की पुष्टि उनके बेटे गालिब कचालिया ने बीबीसी से बातचीत में की थी.
ये तो मंडेला के निजी जीवन की बातें थीं, लेकिन सार्वजनिक जीवन और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनकी प्रतिष्ठा ऐसे सेनानी की है जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद के धब्बे को हमेशा के लिए मिटा दिया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














