गुरु दत्त : वक़्त ने किया क्या हसीं सितम

गुरु दत्त

इमेज स्रोत, LALITA LAJMI

इमेज कैप्शन, राजकपूर, ख्वाजा अहमद अब्बास और पृथ्वीराज कपूर के साथ गुरु दत्त.
    • Author, रेहान फ़ज़ल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

गुरु दत्त की देव आनंद से पहली मुलाकात पुणे के प्रभात स्टूडियो में हुई थी. दोनों के कपड़े एक ही धोबी के यहाँ धुला करते थे.

एक बार धोबी ने ग़लती से गुरु दत्त की कमीज़ देव आनंद के यहाँ और उनकी कमीज़ गुरु दत्त के यहाँ पहुंचा दी. मज़े की बात ये कि दोनों ने वो कमीज़ पहन भी ली.

जब देव आनंद स्टूडियो में घुस रहे थे तो गुरु दत्त ने उनका हाथ मिलाकर स्वागत किया और अपना परिचय देते हुए कहा कि, "मैं निर्देशक बेडेकर का असिस्टेंट हूँ."

<link type="page"><caption> गुरु दत्त की याद में... विवेचना सुनें रेहान फ़जल से</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2015/07/150710_vivechana_vk" platform="highweb"/></link>

अचानक उनकी नज़र देव आनंद की कमीज़ पर गई. वो उन्हें कुछ पहचानी हुई सी लगी और उन्होंने छूटते ही पूछा, "ये कमीज़ आपने कहाँ से ख़रीदी?"

गुरुदत्त और वहीदा रहमान

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, फ़िल्म 'प्यासा' में गुरुदत्त और वहीदा रहमान. 1957 में रिलीज़ हुई इस फ़िल्म को टाइम पत्रिका ने दुनिया की 100 सर्वकालिक बेहतरीन फ़िल्मों में जगह दी थी.

देव आनंद थोड़ा सकपकाए लेकिन बोले, "ये कमीज़ मेरे धोबी ने किसी की सालगिरह पर पहनने के लिए दी है. लेकिन जनाब आप भी बताएं कि आपने अपनी कमीज़ कहाँ से ख़रीदी?"

गुरु दत्त ने शरारती अंदाज़ में जवाब दिया कि ये कमीज़ उन्होंने कहीं से चुराई है. दोनों ने एक दूसरे की कमीज़ पहने हुए ज़ोर का ठहाका लगाया, एक दूसरे से गले मिले और हमेशा के लिए एक दूसरे के दोस्त हो गए.

दोनों ने साथ मिलकर पूना शहर की ख़ाक छानी और एक दिन अपने बियर के गिलास लड़ाते हुए गुरु दत्त ने वादा किया, "देव अगर कभी मैं निर्देशक बनता हूँ तो तुम मेरे पहले हीरो होगे."

देव ने भी उतनी ही गहनता से जवाब दिया, "और तुम मेरे पहले निर्देशक होगे अगर मुझे कोई फ़िल्म प्रोड्यूस करने को मिलती है."

देव आनंद को अपना वादा याद रहा और जब नवकेतन फ़िल्म्स ने 'बाज़ी' बनाने का फ़ैसला किया तो निर्देशन की ज़िम्मेदारी उन्होंने गुरु दत्त को दी.

पढ़िए रेहान फ़ज़ल की विवेचना विस्तार से

गुरुदत्त

इमेज स्रोत, Other

'बाज़ी' फ़िल्म हिट साबित हुई और उसने उनके जीवन को बदल दिया. उन्होंने अपने परिवार के लिए पहला सीलिंग फ़ैन ख़रीदा.

इसी फ़िल्म को बनाने के दौरान उनकी ऐसे कई लोगों से मुलाकात हुई जो उनसे ताउम्र जुड़े रहे.

उनमें से एक थे इंदौर के बदरुद्दीन जमालउद्दीन काज़ी, जो बाद में जॉनी वाकर के नाम से मशहूर हुए.

वो बस कंडक्टर की नौकरी करते थे और फ़िल्मों में छोटे मोटे रोल किया करते थे. बलराज साहनी ने उन्हें गुरु दत्त से मिलवाया था.

वो जॉनी वाकर से इतने प्रभावित हुए कि गुरु दत्त ने उनके लिए ख़ास तौर से रोल लिखवाया, हांलाकि तब तक 'बाज़ी' आधी बन चुकी थी.

गीता रॉय से प्यार

गीता दत्त

इमेज स्रोत, Other

'बाज़ी' के ही सेट पर उनकी मुलाकात गायिका गीता रॉय से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया.

उस समय गीता रॉय एक पार्श्व गायिका के रूप में मशहूर हो चुकी थीं.

उनके पास एक लंबी गाड़ी हुआ करती थी, वो गुरुदत्त से मिलने उनके माटुंगा वाले फ़्लैट पर आया करती थीं.

सरल इतनी थीं कि रसोई में सब्ज़ी काटने बैठ जाती थीं. अपने घर से वो ये कह कर निकलती थीं कि वो गुरु दत्त की बहन से मिलने जा रही हैं.

ललिता लाजमी

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, गुरु दत्त की छोटी बहन और मशहरू चित्रकार ललिता लाजमी.

उस दौरान राज खोसला गुरु दत्त के असिस्टेंट हुआ करते थे. उन्हें गाने का बहुत शौक था.

गुरु दत्त के यहाँ होने वाली बैठकों में राज खोसला और गीता रॉय डुएट गाया करते थे और पूरा दत्त परिवार बैठ कर उनके गाने सुनता था.

गुरु दत्त की छोटी बहन ललिता लाजमी याद करती हैं कि वो गुरू दत्त और गीता के प्रेम पत्र एक दूसरे के लिए ले जाया करती थीं.

1953 में गुरु दत्त और गीता रॉय विवाह बंधन में बंध गए.

दरियादिल गुरु दत्त

गुरुदत्त

इमेज स्रोत, Other

2003 में जब अंग्रेज़ी पत्रिका 'आउटलुक' ने भारत की दस सबसे प्रभावशाली फ़िल्मों के बारे में सर्वेक्षण करवाया तो चोटी की दस फ़िल्मों में से तीन गुरु दत्त की फ़िल्में थीं.

गुरु दत्त की बहन ललिता लाजमी बताती हैं कि वो बचपन से ही बहुत रचनात्मक थे. उन्हें पतंगें उड़ाने का बहुत शौक था और वो अपनी पतंगें ख़ुद बनाया करते थे.

गुरु दत्त

इमेज स्रोत, LALITA LAJMI

इमेज कैप्शन, सत्रह साल की उम्र में गुरु दत्त की तस्वीर.

उनके नाम से लगता था कि वो बंगाली थे, लेकिन उनका जन्म मंगलौर में हुआ था और उनकी मातृ भाषा कोंकणी थी.

उनको बचपन से ही नाचने का बहुत शौक था. इसलिए पंद्रह साल की उम्र में ही वो महान नर्तक उदयशंकर से नृत्य सीखने अल्मोड़ा चले गए.

सोलह साल की उम्र में उन्हें एक मिल में चालीस रुपए माह की टेलीफ़ोन ऑपरेटर की नौकरी मिली.

जब उन्हें पहली तन्ख़्वाह मिली तो उन्होंने अपने अध्यापक को एक भगवत् गीता, मां के लिए साड़ी, पिता के लिए कोट और अपनी बहन ललिता के लिए एक फ़्रॉक ख़रीदी.

ललिता कहती हैं कि जब भी वो गीता के लिए कोई उपहार खरीदते थे तो उनके लिए भी कुछ न कुछ लाया करते थे.

गुरु दत्त भाई बहनों में सबसे बड़े थे और जब उनमें और दूसरे भाई आत्मा राम में लड़ाई होती थी तो गुरु दत्त ही उन्हें आ कर बचाते थे.

मालिश वाले की कहानी

जॉनी वॉकर

इमेज स्रोत, Other

गुरु दत्त को कोलकाता से ख़ास प्यार था. उनका बचपन वहीं गुज़रा था.

जब वो कोलकाता जाते थे तो गोलगप्पे और विक्टोरिया मेमोरियल के लॉन में बैठ कर झाल मुड़ी ज़रूर खाते थे.

एक बार उन्होंने देखा कि चारखाने की लुंगी और एक अजीब सी टोपी पहने, हाथ में तेल की बोतल लिए हुए एक मालिश वाला आवाज़ लगा रहा है.

वहीं से एक रोल ने आकार लिया. ख़ास तौर से एक गाना लिखवाया गया- 'सर जो तेरा चकराए...' और उसे जॉनी वॉकर पर फ़िल्माया गया.

बिना संगीत की नज़्म

गीता दत्त के साथ गुरुदत्त
इमेज कैप्शन, बीबीसी के पूर्व उद्घोषक अली हसन के साथ गुरु दत्त और गीता दत्त.

उसी तरह एक बार गुरु दत्त ने तय किया कि वो साहिर लुधियानवी की एक नज़्म को अपनी फ़िल्म में इस्तेमाल करेंगे.

रिकार्डिंग की रिहर्सल के लिए तय समय पर मोहम्मद रफ़ी उनके यहाँ पहुंच गए, लेकिन संगीतकार एसडी बर्मन का कहीं पता नहीं था.

गुरु दत्त ने रफ़ी से कहा आप संगीत के बादशाह हैं. आप क्यों नहीं बिना संगीत के इस नज़्म को गुनगुना देते.

रफ़ी ने थोड़ी देर सोचा और उस नज़्म को अपनी सुरीली आवाज़ में गाने लगे.

गुरू दत्त ने उसे अपने टेप रिकॉर्डर पर रिकॉर्ड किया और हूबहू अपनी फ़िल्म प्यासा में इस्तेमाल किया.

स्टूडियो में रिकार्ड न होने की वजह से उसकी गुणवत्ता ज़रूर ख़राब हुई, लेकिन सीन में वास्तविकता आ गई.

गुरु दत्त, गीता और वहीदा का प्रेम त्रिकोण

वहीदा रहमान के साथ गुरु दत्त

इमेज स्रोत, LALITA LAJMI

इमेज कैप्शन, वहीदा रहमान के साथ गुरु दत्त.

'प्यासा' बनने के दौरान गीता और उनके बीच दूरियां आनी शुरू हो गईं. कारण था उनकी अपनी हीरोइन वहीदा रहमान से बढ़ती नज़दीकियाँ.

दोनों के बीच शक़ इस हद तक बढ़ गया कि एक दिन गुरु दत्त को एक चिट्ठी मिली.

गुरु दत्त

इमेज स्रोत, LALITA LAJMI

इमेज कैप्शन, गुरु दत्त अपने प्यारे कुत्ते टोनी के साथ.

उसमें कहा गया था कि, "मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती. अगर तुम मुझे चाहते तो आज शाम को साढ़े छह बजे मुझसे मिलने नारीमन प्वॉइंट पर आओ. तुम्हारी वहीदा."

जब गुरु दत्त ने ये चिट्ठी अपने दोस्त अबरार को दिखाई तो उन्होंने कहा कि मुझे ये नहीं लगता कि ये चिट्ठी वहीदा ने लिखी है.

दोनों ने इस चिट्ठी का रहस्य जानने की योजना बनाई. अबरार अपनी फ़िएट कार में नारीमन प्वॉइंट पहुंचे और उन्होंने अपनी कार सीसीआई के पास एक गली में पार्क कर दी.

उन्होंने देखा कि गीता दत्त और उनकी दोस्त स्मृति बिस्वास एक कार की पिछली सीट पर बैठी किसी को खोजने की कोशिश कर रही हैं.

पास की बिल्डिंग से गुरु दत्त भी ये सारा नज़ारा देख रहे थे. घर पहुंच कर दोनों में इस बात पर ज़बरदस्त झगड़ा हुआ और दोनों के बीच बातचीत तक बंद हो गई.

बिछड़े सब बारी बारी

गुरुदत्त

इमेज स्रोत, Other

गुरु दत्त के मरने से दस दिन पहले उनकी बहन ललिता और उनके पति उनसे मिलने गए थे. उस ज़माने में वो दोनों कोलाबा में रहा करते थे.

उनके यहां एक संगीत सभा हो रही थी जिसमें उस्ताद हलीम जाफ़र खाँ सितार बजाने वाले थे.

गुरुदत्त और ललिता लाजमी

इमेज स्रोत, bbc

इमेज कैप्शन, छोटी बहन ललिता लाजमी के साथ गुरुदत्त.

वो गुरू दत्त को उस संगीत सभा के लिए आमंत्रित करने गए थे. उस समय गुरु दत्त अपनी फ़िल्म 'बहारें फिर भी आएंगी' को अंतिम रूप दे रहे थे.

गुरु दत्त ने कहा कि उन्हें पार्टियाँ पसंद नहीं हैं, इसलिए वो उनके यहाँ नहीं आ पाएंगे, लेकिन जल्द ही दोनों साथ साथ खाना खाएंगे.

लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाया और गुरु दत्त 10 अक्तूबर, 1964 को इस दुनिया से हमेशा के लिए चले गए.

आख़िरी रात

गुरु दत्त के दोनों बेटे

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, श्रीनगर की यात्रा के दौरान डल झील पर गुरु दत्त के दोनों बेटे- तरुन दत्त और अरुन दत्त.

9 अक्तूबर को उनके दोस्त अबरार अलवी उनसे मिलने गए तो गुरु दत्त शराब पी रहे थे. इस बीच उनकी गीता दत्त से फ़ोन पर लड़ाई हो चुकी थी.

वो अपनी ढ़ाई साल की बेटी से मिलना चाह रहे थे और गीता उसे उनके पास भेजने के लिए तैयार नहीं थीं.

गुरु दत्त ने नशे की हालत में ही उन्हें अल्टीमेटम दिया, "बेटी को भेजो वर्ना तुम मेरा मरा हुआ शरीर देखोगी."

एक बजे रात को दोनों ने खाना खाया और फिर अबरार अपने घर चले गए. दोपहर दिन में उनके पास फ़ोन आया कि गुरु दत्त की तबियत ख़राब है.

अबरार अल्वी, वहीदा रहमान और गुरु दत्त

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, वहीदा रहमान के बाएं डॉयलाग राइटर और गुरु दत्त के दोस्त अबरार अल्वी और दाएं गुरु दत्त.

जब वो उनके घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गुरु दत्त कुर्ता पाजामा पहने पलंग पर लेटे हुए थे.

पलंग की बगल की मेज़ पर एक गिलास रखा हुआ था जिसमें एक गुलाबी तरल पदार्थ अभी भी थोड़ा बचा हुआ था.

अबरार के मुंह से निकला, गुरु दत्त ने अपने आप को मार डाला है. लोगों ने पूछा आप को कैसे पता?

अबरार को पता था, क्योंकि वो और गुरु दत्त अक्सर मरने के तरीकों के बारे में बातें किया करते थे.

गुरु दत्त की मृत्यु

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, गुरु दत्त की मृत्यु पर कमाल अमरोही और पृथ्वीराज कपूर.

गुरु दत्त ने ही उनसे कहा था, "नींद की गोलियों को उस तरह लेना चाहिए जैसे माँ अपने बच्चे को गोलियाँ खिलाती है...पीस कर और फिर उसे पानी में घोल कर पी जाना चाहिए."

अबरार ने बाद में बताया कि उस समय हम लोग मज़ाक में ये बातें कर रहे थे. मुझे क्या पता था कि गुरु दत्त इस मज़ाक का अपने ही ऊपर परीक्षण कर लेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>