जज ने व्हाट्सएप पर 72 घंटे की पाबंदी लगाई

व्हाट्सएप

इमेज स्रोत, Getty

ब्राज़ील में एक जज ने व्हाट्सएप पर 72 घंटे के लिए पाबंदी लगा दी.

जज मार्सेल मोंताल्वो ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि व्हाट्सएप का मालिक फेसबुक एक आपराधिक मामले से जुड़ी जानकारी अदालत को मुहैया नहीं करा पाया था.

72 घंटे के लिए व्हाट्सएप पर पाबंदी की वजह से ब्राज़ील में लोगों को ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ब्राज़ील में कुछ ऐसी ही वजहों से बीते साल दिसम्बर में भी व्हाट्सएप को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया था.

व्हाट्सएप ब्राज़ील में बहुत लोकप्रिय है. कहा जा रहा है कि इसके बंद होने का फायदा टेलीग्राम को मिला.

व्हाट्सएप

इमेज स्रोत, AP

वहीं व्हाट्सएप का कहना है कि 72 घंटे की पाबंदी के फैसले से उसे 'निराशा' हुई है जबकि उसने अदालत के साथ 'पूरी तरह से सहयोग किया' था.

व्हाट्सएप ने एक बयान में कहा, ''ये फ़ैसला ब्राज़ील के दस करोड़ से अधिक लोगों को दंडित करना है जो हमारी सेवा पर भरोसा करते हैं.''

इस वर्ष मार्च में जज मार्सेल मोंताल्वो ने आदेश नहीं मानने के लिए ब्राज़ील में एक फेसबुक एक्जीक्यूटिव को भी गिरफ्तार करने का आदेश दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)