लंदन के गुजराती गांव में दहाड़ा शेर

इमेज स्रोत, AP

    • Author, राहुल जोगलेकर
    • पदनाम, एशियन नेटवर्क

लंदन के चिड़ियाघर में अब एशियाई शेरों की दहाड़ सुनाई देगी. लंदन ज़ू में "शेरों की भूमि" आम जनता के लिए खोली जा रही है.

यहां चार एशियाई शेर हैं और उनके साथ एक परिसर बनाया गया है, जो गुजरात में गीर के जंगल के एक गांव से मेल खाता है.

इमेज स्रोत, Getty

इसका उद्घाटन ब्रिटेन की महारानी ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम में तालियों और संगीत के साथ शेरों की दहाड़ भी सुनाई पड़ रही थी.

लंदन के गुजराती समुदाय के सहयोग से बने इस परिसर को गुजरात के गांव सासन जैसा बनाया गया है.

इमेज स्रोत, Getty

परिसर में रहने की भी व्यवस्था है. एक दंपत्ति को यहां एक रात रुकने के लिए 35 हज़ार रुपए खर्चने होंगे.

हालांकि चिड़ियाघर ज़ोर देकर कहता है कि यह पैसा कमाने का ज़रिया नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty

ज़ूलॉजिकल सोसायटी ऑफ़ लंडन के निदेशक डेविड फ़ील्ड कहते हैं, "इस प्रदर्शनी के ज़रिए हम अपने डॉक्टरों, रखवालों, पशुओं की देखभाल करने वालों, संरक्षणकर्ताओं सभी के लिए पैसा जुटा सकते हैं जो सभी गुजरात जाकर हमारे सहयोगी भारतीय वन्यजीव संस्थान और गुजरात वन विभाग के साथ काम कर सकते हैं ताकि वहां शेरों के सरंक्षण में मदद हो सके."

गिर के शेर

इमेज स्रोत, Getty

गीर वन्यजीव अभ्यारण्य दुनिया में एशियाई शेरों का सबसे बड़ा ठिकाना है. पिछली गणना में यहां 543 शेर पाए गए थे.

शेरों को यह अहसास दिलाने के लिए कि वो गीर के अपने घर में हैं, इस परिसर में छोटी दुकानें, ऑटो रिक्शा, बंदर और एक अस्थायी बाज़ार भी रखे गए हैं.

सासण गिर

इमेज स्रोत, Getty

एक पशु संरक्षण समूह ने इस चिड़ियाघर की आलोचना की है. केप्टिव एनिमल्स प्रोटेक्शन सोसायटी का कहना है कि जानवरों को पिंजरों में क़ैद करना अच्छी बात नहीं है.

लेकिन चिड़ियाघर में कार्यक्रम प्रबंधक डॉ गीतांजलि भट्टाचार्य का मानना है कि ऐसे प्रोग्राम जानवरों के बारे में समझ बढ़ाते हैं.

गिर के शेर

इमेज स्रोत, Getty

उन्होंने बीबीसी को बताया, "10 लाख से ज़्यादा लोग हमारे चिड़ियाघर का दौरा करने आते हैं. हम इस क्षेत्र में लोगों की जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)