लंदन में रोशनी का उत्सव

लंदन की सबसे मशहूर 30 जगहें इन दिनों रंगबिरंगी रोशनी बिखेर रही हैं.

लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, लंदन में होने वाले ल्यूमिरे फ़ेस्टिवल के दौरान मशहूर जगहों पर रोशनी से भरपूर इंस्टॉलेशन लगाए जाते हैं. पेट्रिस वार्रेनेर ऐसी ही जगहों में एक है जो इन दिनों रोशनी में नहाया नज़र आता है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, मेफ़ायर, किंग्स क्रॉस, ट्रेफ़ेल्गर स्क्वायर, वेस्टमिंस्टर और पिकेडली जैसी 30 स्थान इस फ़ेस्टिवल के दौरान रोशनी से जग मग नज़र आते हैं.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, यह अपने तरह का लंदन का सबसे बड़ा उत्सव है, जो 17 जनवरी तक मनाया जाता है, जो शाम से साढ़े दस बजे रात तक मनाया जाता है और इन स्थानों पर मुफ़्त जाया जा सकता है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, रीजेंट स्ट्रीट में विशालकाल एनिमेटेड हाथी की तस्वीर है जो लगता है बादलों से उतरकर आ रही हो.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, ऑक्सफ़ोर्ड सर्कस में आने वाले लोगों को जैनेट इकेहलमन की कलाकृति रंगबिरंगे बादल देखने को मिलती है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, ग्रॉसवेनर स्क्वायर पर बेनेडेटो बूफ़ालिनो और बेनॉए डेस्किल का एक्वेरियम इंस्टालेशन लगाया गया है. मेफ़ायर में रेड फ़ोन बॉक्स को गोल्ड फ़िश के एक्वेरियम का रूप दिया गया है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, इस इंस्टॉलेशन को आर्टिचोक के प्रॉड्यूसरों ने तैयार किया है जो इसी तरह का इंस्टॉलेशन उत्तरी इंग्लैंड के डरहम में लगा चुके हैं. इस इंस्टॉलेशन के लिए टीम लंदन के वॉलंटियरों का अहम योगदान रहा है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, आर्टिचोक के डायरेक्टर हेलेन मारिएज ने बीबीसी को बताया, "कला मुफ़्त होनी चाहिए और सबके लिए उपलब्ध होनी चाहिए." ट्रेफ़ेल्गर स्क्वायर में प्लास्टिक का द्वीप समूह बनाया गया है.
लंदन ल्यूमिरे फेस्टिवल
इमेज कैप्शन, ग्रॉसवेनर स्क्वायर पर कलाकार रॉन हेसेलडेन की कलाकृति ब्रदर्स एंड सिस्टर्स प्रदर्शित की गई है.