लंदन की गुम हो चुकी नदियां
- Author, एंडी डेंजरफील्ड
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता,लंदन
लंदन की दर्जनों नदियां सौ साल से भी ज़्यादा समय पहले सड़कों के नीचे दफ़न हो गईं.
आज उन नदियों और नहरों का क्या हाल है?
हमने उनकी स्थिति जानने की कोशिश की.
लंदन के बीचों-बीच भीड़ भरी सड़क सेंट पैनक्रस रोड और यूस्टन रोड पर गगनचुंबी मकानों के नीचे बहती इन नदियों की कल्पना करना भी मुश्किल है.
लंदन की गुम नदियों पर किताब लिखने वाले पॉल टैलिंग कहते हैं, "यह शर्म की बात है कि इतनी सारी नदियां ज़मीन के नीचे दबा दी गईं, आज वे होती तों यहां के दृश्य को और सुंदर बनातीं.
लेकिन वे यह भी कहते हैं, "पर उस समय ऐसा करना ज़रूरी भी था. विक्टोरिया युग के पहले ये नदियां खुले नाले में तब्दील हो चुकी थीं."







<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








