बिहारः गंगा में क्रेन गिरी, 3 लोग मरे

इमेज स्रोत, Vikas Kumar
बिहार के सारण जिले में गंगा नदी में एक नाव पर क्रेन गिरने से तीन लोग मारे गए हैं.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने बीबीसी को फोन पर बताया, ‘‘अब तक तीन शव निकाले गए हैं. दो और लोगों के अब भी नदी में फंसे होने की आशंका है.’’
घटना सारण ज़िले के डोरीगंज इलाके की है.
पुलिस अधीक्षक के अनुसार हादसा आज दोपहर तब हुआ जब क्रेन की मदद से एक डूबी हुई निजी नाव को निकालने की कोशिश की जा रही थी.
क्रेन नदी में पुल निर्माण का काम कर रही कंपनी की थी जो नाव का वजन ज्यादा होने के कारण बीच से टूटकर नदी में जा गिरी.
जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)













