ब्रसेल्स हमले के पीछे 'दो भाईयों' का हाथ

मंगलवार को ब्रसेल्स में हुए चरमपंथी हमले के पीछे दो भाईयों का हाथ बताया जा रहा है.
बेल्जियम मीडिया के अनुसार ख़ालिद और ब्राहीम अल-बकरावी नाम के दो भाईयों ने हमले को अंजाम दिया था.
आरबीटीएफ़ चैनल ने एक वरिष्ठ पुलिस सूत्र के हवाले से कहा है कि ब्राहीम ने जैवेनटेम हवाई अड्डे पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 14 लोग मारे गए थे.
जबकि उनके भाई ख़ालिद ने मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमला किया था जिसमें 20 लोग मारे गए थे.
आरबीटीएफ़ के अनुसार पुलिस को उन दोनों भाईयों के बारे में पहले से जानकारी थी और उनका आपराधिक रिकॉर्ड था.
इस बीच एक तीसरे हमलावर की तलाश में बुधवार को पुलिस ने एंडरलेक्ट इलाक़े में छापेमारी की है.
लेकिन पहले नाज़िम लाचारावी नाम के एक व्यक्ति की गिरफ़्तारी की जो ख़बर आई थी वो ग़लत थी और उसे वापस ले ली गई है.
ज़ैवेनटेम हवाई अड्डे पर हमले से ठीक पहले सीसीटीवी फुटेज में नाज़िम लाचारावी को देखा गया था.
इस हमले में तीन लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है.
चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी लेते हुए चेतावनी दी है कि इस तरह के और हमले होंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












