गुप्ता नहीं बनवा सकते दक्षिण अफ़्रीका में मंत्री: ज़ूमा

इमेज स्रोत, AP
दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति जेबक ज़ूमा ने इस बात से इनकार किया है कि गुप्ता परिवार उनकी सरकार में मंत्री नियुक्त करा सकता है. ऐसे आरोप लगे हैं भारतीय मूल के गुप्ता परिवार का जेबक ज़ूमा पर काफ़ी प्रभाव है.
बुधवार को एक वरिष्ठ मंत्री म्बेसी जोनास ने कहा था कि उन्हें गुप्ता परिवार के एक सदस्य ने वित्त मंत्रालय दिलाने का प्रस्ताव किया था.
गुप्ता परिवार ने भी इस आरोप से इनकार किया है. राष्ट्रपति ज़ूमा ने कहा है कि सिर्फ़ वही अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के बारे में फ़ैसला करते हैं.

इमेज स्रोत, Gallo images
राष्ट्रपति ज़ूमा पर संसद में भी गुप्ता परिवार के उन पर प्रभाव को लेकर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा है.
गुप्ता परिवार दक्षिण अफ़्रीका का एक प्रमुख उद्योग घराना है. उनकी सालना टर्नओवर क़रीब 22 मिलियन अमरीकी डॉलर (200 मिलियन रैंड) है. उनकी कंपनियों में करीब 10,000 लोग काम करते हैं.
उनका मुख्य काम सहारा कंप्यूटर्स है (इसका भारतीय कंपनी सहारा ग्रुप से कोई संबंध नहीं). इसके अलावा खनन, हवाई यात्रा, ईंधन, तकनीक और मीडिया जैसे दूसरे क्षेत्रों में भी गुप्ता परिवार का दखल है.

इमेज स्रोत, GUPTA FAMILY
राष्ट्रपति ज़ूमा से गुप्ता परिवार के नज़दीकी संबंध हैं. ज़ूमा की पत्नी बांगॉ न्गेमा-ज़ूमा गुप्ता परिवार के लिए काम करती हैं
ज़ूमा की बेटी दुदुज़िले सहारा कंप्यूटर्स में डायरेक्टर थीं. बेटा दुदुज़ेन कुछ गुप्ता कंपनियों में डॉयरेक्टर हैं.












