ट्रंप पर एक मां की टिप्पणी क्यों हुई 'वायरल'?

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे अरबपति डोनल्ड ट्रंप के बारे में किया गया एक फ़ेसबुक पोस्ट वायरल हो गई है.
एक अफ़्रीकी-अमरीकी महिला ने अपने तीसरे ग्रेड में पढ़ने वाले बच्चे के कथित तौर पर भेदभाव का शिकार होने के बारे में फ़ेसबुक पर लिखा.
महिला की पोस्ट को एक स्थानीय पत्रकार ने शेयर कर दिया जिसे अब तक क़रीब एक लाख बार शेयर किया जा चुका है.
अपनी पोस्ट में इस महिला ने लिखा, "ये उन लोगों के लिए है जो ये सोचते हैं कि ट्रंप जो......लफ़्फ़ाज़ी कर रहे हैं उससे कोई ख़तरा नहीं है. मुझे अभी मेरे बेटे की अध्यापिका ने फ़ोन किया और बताया कि उसकी क्लास के दो बच्चे प्रवासी सहपाठियों के बारे में कह रहे हैं कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें वापस भेज दिया जाएगा. उन्होंने मेरे बेटे को क्लास में सबसे अलग किया और उन पर यह कहकर हंसे कि उन्हें अपने रंग की वजह से देश छोड़ना पड़ेगा. ये सब 2016 में फ़ेयरफैक्स काउंटी की एक तीसरी क्लास में हुआ है."

इमेज स्रोत, EPA
फ़ेयरफ़ैक्स काउंटी अमरीका के वर्जीनिया प्रांत में हैं.
डोनल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान मुसलमानों और प्रवासियों पर टिप्पणियां की हैं.
उन्होंने अमरीका में मुसलमानों के आने पर प्रतिबंध लगाने के बारे में बयान दिया था जिसकी दुनियाभर में आलोचना हुई थी.
अमरीका को 'फिर से महान' बनाने की बात करने वाले डोनल्ड ट्रंप ने प्रवासियों पर भी कड़ा रुख अपनाया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












