ट्रंप को नेवाडा में भी मिली जीत

नेवादा में जीत के बाद अपने समर्थकों से मिलते डॉनल्ड ट्रंप.

इमेज स्रोत, Reuters

रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव में उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल डॉनल्ड ट्रंप नेवाडा कॉकस जीत गए हैं.

यह उनकी लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले उन्हें न्यू हैंपशयर और साउथ कैरोलिना में भी जीत मिली थी. आयोवा में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

नेवाडा में सिनेटर मार्को रूबियो और टेड क्रूज़ के बीच दूसरे स्थान के लिए लड़ाई चल रही है.

रिपब्लिकन पार्टी के अधिकारियों का कहना है कि वो उन ख़बरों की जांच कर रही है, जिसमें डबल वोटिंग और कॉकस वाली जगह पर बैलट की कमी की बात कही गई थी.

मार्को रूबियो

इमेज स्रोत, Reuters

कुछ स्वयंसेवकों के ट्रंप के समर्थन वाले कपड़े पहनने के आरोपों पर उनका कहना था कि यह नियमों के ख़िलाफ़ नहीं है.

नेवाडा में लातिनी अमरीकियों की अच्छी खासी आबादी है, जो चुनान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं.

डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए शनिवार को हुए मतदान में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की थी.

पश्चिम अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के लिए यह पहला चुनाव था.

हिलेरी क्लिंटन.

इमेज स्रोत, Reuters

शुरुआती नतीजों से पता चलता है कि ट्रंप को अब तक 42 फ़ीसद वोट मिले हैं. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मार्को रूबियो को 25 फ़ीसद वोट मिले हैं.

अमरीकी टीवी चैनलों पर ट्रंप के जीत की ख़बर आते ही, उनके खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)