अमरीका: तीसरे चरण में ट्रंप, हिलेरी की जीत

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी की दौड़ में अरबपति डोनल्ड ट्रंप साऊथ कैरोलिना से जीत गए हैं.
इसके बाद रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल जेब बुश ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है.
उधर नेवादा से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा से जीत हासिल की है.

इमेज स्रोत, Reuters
रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के चुनाव में साऊथ कैरोलिना में सीनेटर टेड क्रूज और मार्को रूबियो पीछे रह गए हैं.
अब देखना ये है कि दोनों पार्टियों के लिए एक मार्च को होने वाला सुपर ट्यूसडे कैसा साबित होता है
नेवादा में हिलेरी को 52 फीसदी वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स को 48 फीसदी वोट मिले.

इमेज स्रोत, AFP
ये चुनाव इस मायने में अहम हैं कि इसके नतीजे 'सुपर ट्यूज़डे' यानी एक मार्च को 12 अमरीकी राज्यों में होने वाले चुनावों को प्रभावित कर सकते हैं.
जो 8 नवंबर को होने वाले आखिरी चरण के चुनाव के उम्मीदवारों को लगभग निश्चित कर देंगे

इमेज स्रोत, Getty Images
अब मंगलवार को नेवादा में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव होगे और 27 फरवरी को साउथ केरोलीना में डेमोक्रेटिक पार्टी के.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












