ट्रंप ने कहा करें एप्पल का बॉयकाट

इमेज स्रोत, Getty
अमरीकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने देशवासियों से एप्लल कंपनी का बहिष्कार करने को कहा है.
ट्रंप ने कहा बॉयकाट तब जारी रहना चाहिअ जबतक कंपनी सैन बर्नारडिनो गोलीबारी कांड के एक संदिग्ध का आइफ़ोन अनलॉक नहीं कर देती.
एप्पल संदिग्ध के आईफ़ोन के डेटा तक पहुंचने में मदद करने के लिए फ़ोन के सिक्योरिटी सॉफ़्टवेयर को तोड़ने के हुक्म को मानने से इंकार कर रही है.
एप्पल ने यूजरों की निजता का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी फोन अनलॉक करने में मदद नहीं करेगी.

इमेज स्रोत, Reuters
यह फ़ोन पिछले दिसंबर कैलिफ़ॉर्निया के सैन बर्नारडिनो में गोलीबारी करने वाले दो लोगों में से एक का है. इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी.
एक रैली में ट्रंप ने कहा, "एप्पल का तब तक बहिष्कार करें जब तक वह सूचनाएं नहीं देती है."
गुरुवार को एक अदालत ने यह आदेश दिया था कि तकनीकी कंपनी फ़ोन को अनलॉक करने में मदद करे.
हालांकि एप्पल के मुख्य कार्यकारी टिम कुक ने इस आदेश को मानने से इनकार कर दिया था. कैलिफ़ॉर्निया की अदालत में मामले की सुनवाई 22 मार्च को होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












