दुनिया की कुछ अजीबो ग़रीब इमारतें

इमेज स्रोत, Liu Jiao Photoshot
चीन में इमारतों की अजीबो ग़रीब डिज़ाइनों पर रोक लगा दी गई है.
चीन की सरकार की ओर से जारी नए दिशा निर्देशों में देश की कुछ इमारतों के बहुत बड़ा, दूसरे देशों की नक़ल पर आधारित और अजीबो गरीब डिज़ाइन की आलोचना की गई है.
हाल के वर्षों में चीन में अनेक प्रकार के स्थापत्य कला वाली इमारतों की बाढ़ सी आई हुई है. इनमें से एक इमारत तो चाय की केतली और दूसरी ट्राउज़र जैसी दिखती है.
नए निर्देशों के तहत इमारतें, "आर्थिक रूप से कम ख़र्चीली, देखने में सुकून देने वाली, पर्यावरण के लिहाज़ से कम प्रदूषण और इस्तेमाल योग्य" होनी चाहिए.
ये कुछ इमारतें हैं जिनकी डिज़ाइन बहुत हैरान करने वाली है.

इमेज स्रोत, Carlos Barria Reuters
यह केतली के आकार की इमारत वुक्सी, जियांगसू प्रांत में है. इसकी डिज़ाइन शायद सबसे ज़्यादा विचित्र है. शुरू में एक सेल्स ऑफ़िस के लिए इसे बनाया गया था और अब इसमें एक प्रदर्शनी हॉल भी है.

इमेज स्रोत, Prisma Bildagentur AG Alamy
चाइऩा सेंट्रल टेलीविज़न के मुख्यालय की इस इमारत को, काउंसिल ऑन टाल बिल्डिंग्स एंड अर्बन हैबिटेट की ओर से 2013 में दुनिया की सबसे अच्छी ऊंची इमारतों में शुमार किया जा चुका है. हालांकि कुछ लोग इसे बिग पैंट्स भी कहते हैं क्योंकि यह ट्राउज़र की तरह दिखती है.

इमेज स्रोत, John Sun Eyepress Photoshot
चीन के सरकारी अख़बार पीपुल्स डेली की यह 150 मीटर ऊंची इमारत. बीजिंग के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में सीसीटीवी इमारत के पास ही है. यह लिंग के आकार के होने की वजह से चर्चित है.

इमेज स्रोत, Chetwoods Rex Shutterstock
वुहान में फ़ोनिक्स टॉवर एक किलोमीटर ऊंचा बनाया जाना है और इसके अगले कुछ सालों में पूरा होने की संभावना है. इसकी ऊपरी सतह को सौर पैनलों से ढंका जाएगा.

इमेज स्रोत, Alamy
एक और नाटकीय डिज़ाइन वाला होटल, हूझोउ में ताइहू लेक के किनारे शेरेटन हॉट स्प्रिंग रेज़ॉर्ट. इसे रबर के ब्लॉक से बनाया गया है.

इमेज स्रोत, ChinaFotoPress Getty Images
जियांगसू प्रांत के सुझोउ में बना दि गेट ऑफ़ ओरियंट 2014 में ही पूरा हो गया था. सीसीटीवी इमारत की तरह यह भी ट्राउज़र की तरह दिखती है.

इमेज स्रोत, Xinhua Alamy Stock Photo
सनराइज़ ईस्ट केंपिंस्की होटल बीजिंग में यांकी नदी के किनारे स्थित है.

इमेज स्रोत, Mark Ralston AFP
आर्डोस में बनी इनर मोंगोलियन सिटी को घोस्ट टाउन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां बहुत कम आबादी बसी है. यहां दो इमारतें बहुत शानदार हैं बाएं सिटी लाइब्रेरी और ओर्डास म्यूज़ियम.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विट</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












