अकेलेपन का वो लम्हा, आपने महसूस किया है?

चीन, अकेलेपन, बुजुर्ग

इमेज स्रोत, Weibo

जीवन में आपने शायद कभी अकेलापन महसूस किया हो? लेकिन अकेलापन होता क्या है और यह दिखता कैसा है?

चीन में एक हैशटैग ट्रेंड कर रहा है #WhatIsYourLoneliestPhoto (सबसे अकेलेपन की फ़ोटो कौन सी है). एक तस्वीर जो ज़्यादातर दिख रही है उसमें एक बुज़ुर्ग आदमी खुद ही सड़क पार कर रहे हैं, जबकि उनकी विपरीत दिशा में सड़क पार कर रहे विद्यार्थी उनकी ओर बमुश्किल ही ध्यान दे रहे हैं.

इमेज स्रोत, WEIBO

बहुत से लोग टिप्पणी कर रहे हैं कि तस्वीर में दिख रहे युवा इतनी जल्दी में और बातचीत में इतने व्यस्त लग रहे हैं कि वह बुज़ुर्ग को देख ही नहीं पा रहे. इस ख़याल से ही रोना आ रहा है.

हालांकि यह नज़रिए का फ़र्क है और यह भी कहा जा सकता है कि उन बुज़ुर्ग का दिन शानदार रहा हो और विद्यार्थियों ने उन्हें ज़रा भी परेशान नहीं किया.

चीन, अकेलापन

इमेज स्रोत, Weibo l DaisyIS

अंधेरे में डूबे एक पुल के ऊपर खड़े एक आदमी की तस्वीर को बहुत से लोगों ने अकेलेपन को संपूर्णता से दर्शाती तस्वीर बताया है.

बहुत से वीबो यूज़र्स को यह (नीचे वाली) तस्वीर बहुत विचलित करने वाली लगी. ऐसा लगता है कि यह नुक़सान, अलगाव और उस समय के अकेलेपन को ज़ाहिर करती है जबकि आपको किसी ऐसे व्यक्ति को या ऐसी वस्तु को विदा देनी प़ड़ी हो जिसे आप चाहते हैं.

china_loneiliness_elderly_woman

इमेज स्रोत, Weibo

इसकी कैप्शन में कहा गया है कि यह महिला अपनी प्यारी बिल्ली के लिए एक नया मालिक ढूंढ रही है.

हालांकि कई बार जब लोग हैशटैग #WhatIsYourLoneliestPhoto के साथ ऐसी तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं तो साफ़ नहीं है कि दरअसल क्या हुआ है या क्या हो रहा है.

लेकिन इससे चीन में ख़ासकर बुजुर्गों के अकेलेपन को लेकर बहस शुरू हो गई है.

(बीबीसी मॉनिटरिंग की लोर्ना हेनकिन और कैरी ऐलन का ब्लॉग)

(बीबीसी ट्रेंडिंग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही ख़बरों और अन्य सामग्री पर नज़र रखता है और उनका विश्लेषण करता है. बीबीसी ट्रेंडिंग की खबरें पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/trending%20" platform="highweb"/></link> क्लिक करें.)