बेघर बच्चे की तस्वीर बनी प्रेरणा स्रोत

डैनियल

इमेज स्रोत,

तस्वीर में दिखाई देने वाला यह बेघर बच्चा मैकडोनल्ड रेस्टोरेंट की रोशनी में फ़ुटपाथ पर बैठकर अपना होमवर्क कर रहा है.

यह तस्वीर दुनियाभर में लोगों को प्रेरित कर रही है.

मेडिकल की छात्रा जॉयस टोरेफ्रेंका ने यह तस्वीर फिलीपींस के सेबू शहर में खींची है और इस अपने फ़ेसबुक पर यह कहते हुए पोस्ट कर दिया, "मैं एक बच्चे से प्रेरित हुई."

इमेज स्रोत, Other

तस्वीर में 9 साल के डैनियल कैबरेरा को फ़ुटपाथ पर घुटने के बल बैठकर होमवर्क करते दिखाया गया है.

वह इसके लिए लकड़ी की छोटी सी बेंच का इस्तेमाल कर रहा है.

जॉयस टोरेफ्रैंका ने फिलीपींस के न्यूज नेटवर्क एबीएस-सीबीएन से कहा, "एक छात्र के तौर पर इसने मुझे बहुत प्रभावित किया है. इस बच्चे के पास कुछ भी नहीं है सिवाय पढ़ाई को लेकर समर्पण के."

प्रेरणा

देखते ही देखते कुछ ही समय में इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों ने यह कहते हुए शेयर किया कि इस बच्चे ने उन्हें भी प्रेरणा दी है.

एबीएस-सीबीएन न्यूज़ ने जब डैनियल के बारे में पता लगाया तो पता चला कि घर में आग लगने के कारण उसके पिता की मौत हुई थी.

जॉयस टोरेफ्रैंका

इमेज स्रोत, FACEBOOK JAMES WERNER TORREFRANCA SANTOS

उसका एक भाई बीमार है और वो अब हर रात मैकडोनल्ड के बाहर फ़ुटपाथ पर पढ़ता है, इसके नजदीक ही दूसरे रेस्टोरेंट में उसकी मां काम करती है.

जॉयस का मानना है कि डैनियल का उदाहरण हम सब को यह दिखाता है कि कड़ी मेहनत से कुछ भी संभव है.

सोशल मीडिया पर तस्वीर के वायरल होने के बाद स्थानीय सामाजिक कल्याण अधिकारी ने डैनियल के घर जाकर मदद की पेशकश की है.

जॉयस को इस काम के लिए लोगों की शुभकामनाएं मिल रही हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>