चीन के अरबपति ग्वॉन्गचांग 'लापता'

ग्वॉ ग्वॉन्गचांग

इमेज स्रोत, Reuters

चीन के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक, ग्वा ग्वॉन्गचांग के लापता होने की ख़बर है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि चीन के वॉरेन बफेट के नाम से चर्चित अरबपति व्यवसायी ग्वॉन्गचांग को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

एक चीनी पत्रिका काएशीन के अनुसार ग्वॉन्गचांग की कंपनी फोसून इंटरनेशनल के कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर से अपने मालिक के साथ संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.

फोसून इंटरनेशनल

इमेज स्रोत, Reuters

पत्रिका का कहना है कि वे आख़िरी बार शांघाई के हवाई अड्डे पर देखे गए थे.

शुक्रवार को कंपनी ने हांग कांग शेयर बाज़ार को उसके शेयर की फरीद-फ़रोख़्त पर रोक लगाने के लिए कहा था. कंपनी का कहना था कि पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी.

ग्वॉन्गचांग को अगस्त में हुए एक भ्रष्टाचार के मामले से भी जोड़ा गया था.

लोगों का मानना है कि ग्वॉन्गचांग को चीन की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के अंतर्गत पकड़ा गया हो सकता है.

शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, AFP

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सरकारी कंपनियों के कई अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.

बीबीसी संवाददाता माइकल ब्रिस्टो के अनुसार ग्वॉन्गचांग का व्यापार पूरे विश्व में फैला हुआ है. वे फ्रांसीसी पर्यटन कंपनी, क्लब मैड के मालिक हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति 700 करोड़ डॉलर है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>