सीरिया में संघर्ष विराम शुक्रवार आधी रात से

व्लादीमीर पुतिन और बराक ओबामा.

इमेज स्रोत, EPA

अमरीका और रूस ने सीरिया में 27 फ़रवरी से संघर्ष विराम की घोषणा की है. समझौत शुक्रवार आधी रात से प्रभावी होगा.

इस घोषणा के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश में संसदीय चुनाव कराने की घोषणा की है.

होम्स

इमेज स्रोत, AFP

असद की घोषणा के मुताबिक़ चुनाव इस साल अप्रैल में कराए जाएंगे. सीरिया में पिछले चुनाव चार साल पहले हुए थे.

सीरिया में सक्रिय दो इस्लामी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल नुसरा फ़्रंट इस समझौते का हिस्सा नहीं हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति बराका ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन के बीच टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के बाद संघर्ष विराम समझौते की घोषणा की गई.

सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टाफ़न डे मिस्तूरा ने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती इस संघर्ष विराम को ज़मीनी स्तर पर लागू कराने की है.

सहमति के मसौदे के मुताबिक़ सप्ताहांत तक अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री की मुलाक़ात होनी है.

जॉन केरी

इमेज स्रोत, AFP

उधर सीरिया में हिंसा जारी है. रविवार को होम्स और दमिश्क़ पर हुई बमबारी में 140 लोग मारे गए थे.

सीरिया में संघर्ष की शुरूआत के बाद से अब तक क़रीब ढाई लाख लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं क़रीब 1.1 करोड़ लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इनमें से 40 लाख लोगों को सीरिया छोड़कर जाना पड़ा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. प हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)