सीरिया में दो कार बम धमाके, 46 की मौत

इमेज स्रोत, no credit
सीरिया के शहर होम्स में हुए दो कार बम धमाकों में कम से कम 46 लोग मारे गए हैं.
सीरिया के घटनाक्रम पर नज़र रखने वाली संस्थी 'सीरियन ऑब्ज़रवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स' का कहना है कि मरने वालों में ज़्यादातर आम लोग हो सकते हैं.
ये अभी साफ़ नहीं है कि इन धमाकों के पीछे कौन है लेकिन ख़ुद को इस्लामिक स्टेट कहने वाला चरमपंथी गुट इस इलाक़े को निशाना बनाता रहा है.
उधर, अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरिया में आंशिक संघर्षविराम को लेकर रूस के साथ एक 'अस्थायी समझौते' पर सहमति हो गई है.
रूसी विदेश मंत्री सेरगेई लावरोव के साथ बातचीत के बाद केरी ने कहा कि वो युद्धविराम समझौते के क़रीब हैं
इसी महीने की शुरुआत में, सीरिया पर समझौते के लिए प्रयास कर रहे देशों ने संघर्षविराम को लेकर सहमति जताई लेकिन इसके लिए निर्धारित शुक्रवार की समयसीमा बीत गई है.
केरी ने रविवार को कहा कि वो और लावरोव संघर्षविराम की बातों को लेकर सहमत हैं लेकिन 'कुछ चीजें अभी बाकी हैं.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. प हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












