सीरिया में हुए विस्फोटों में 140 मारे गए

इमेज स्रोत, AP
सीरियाई शहर होम्स और दमिश्क़ में हुए कई विस्फोटों में कम से कम 140 लोग मारे गए. सरकारी मीडिया और निगरानी संस्थाओं ने इसकी पुष्टि की है.
सरकारी मीडिया के मुताबिक़, दमिश्क़ के दक्षिणी शहर सैय्यदा ज़ैनब में कम से कम चार विस्फोट हुए जिनमें 83 लोग मारे गए.
इससे पहले एक निगरानी संस्था ने बताया कि होम्स में हुए दोहरे कार बम विस्फोट में 57 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर आम नागरिक थे.
अपने आप को इस्लामिक स्टेट कहने वाले चरमपंथी संगठन ने दोनों शहरों में हुए इन हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
उधर अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि सीरियाई गृहयुद्ध में आंशिक विराम के लिए रूस से एक अस्थाई समझौता हुआ है.

इमेज स्रोत, AFP
रविवार को हुए इन दोनों हमलों में इस्लामिक स्टेट ने मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय को अपना निशाना बनाया.
दमिश्क़ का सैय्यदा ज़ैनब शिया मुसलमानों में सबसे पवित्र माना जाने वाला स्थल है.

इमेज स्रोत, AFP
होम्स में विस्फोट अलावियों के ज़िले में हुए. ये इस्लाम का वो पंथ है जिसका पालन राष्ट्रपति बशर अल-असद करते हैं.
इन विस्फोटों के बावजूद अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने संभावित युद्ध विराम के बारे में सकारात्मक बातें की.
जॉन केरी ने कहा कि उनकी बातचीत रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से हुई है और दोनों युद्धविराम की शर्तों पर सहमत हो गए हैं. हालांकि अभी इन पर विस्तार से चर्चा होना बाक़ी है.

इमेज स्रोत, AFP
फ़रवरी की शुरुआत में सीरिया में चल रहे संघर्ष में शामिल दुनिया के ताक़तवर देशों में ये सहमति बनी थी कि वो इस युद्ध को ख़त्म करने की दिशा में काम करेंगे.
लेकिन पिछले शुक्रवार तक निश्चित की गई समयसीमा गुज़र चुकी है और इस बारे में कोई ठोस फ़ैसला नहीं किया गया है.
उधर राष्ट्रपति असद ने स्पेन के एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उन्हें एक ऐसे नेता के तौर पर याद किया जाएगा जिसने सीरिया की 'रक्षा की'.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर पर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












