सीरिया का दर्द तस्वीरों में
सीरिया के शरणार्थी संकट ने दुनिया भर के कलाकारों पर असर डाला है. इस संकट पर मानवीय पहलुओं को दर्शाती पांच कलाकारों की मार्मिक तस्वीरें इस बात की तसदीक करती हैं.

इमेज स्रोत, AP
इंडिया आर्ट फ़ेयर के लिए रोहित चावला की खींची इस तस्वीर में आई वाईवाई, सीरियाई बच्चे एलन कुर्दी की समुद्र किनारे पड़े मृत शरीर की नकल करते दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, AP
बैनस्की की इस तस्वीर में कैले का एक जंगल रिफ़्यूजी कैंप दिखाया गया है, जिसमें एपल के भूतपूर्व संस्थापक स्टीव जॉब अपने बाएं कंधे पर कूड़े का काला बैग उठाए और एक हाथ में पुराना एपल कंप्यूटर पकड़े दिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, Ayyam Gallery
ये तस्वीर है सीरियाई कलाकार तम्मम अज़ाम की "फ़्रीडम ग्रैफ़िटी" की. इसमें गुस्ताव क्लिम्ट की प्रतिष्ठित पेंटिंग "द किस" सीरिया की एक इमारत पर बनाई गई है, जिसमें गोलीबारी से कई छेद बन गए हैं.

इमेज स्रोत, Tom DymondBritish Red Cross
ये तस्वीर इब्राहीम फ़ाकरी की लंदन गैलरी में सीरिया युद्ध के चार साल पूरे होने पर 1461 दूध की बोतलें इकट्ठा करने की हैं. हर बोतल युद्ध के एक-एक दिन का प्रतीक है.

इमेज स्रोत, Frank Karssen Amsterdam Light Festival
'माय लाइट इज़ युअर लाइट' शीर्षक वाली इस तस्वीर में बेरूत स्थित फ़लस्तीनी कलाकार अला मिनावी की सफेद नियॉन ट्यूब से बनी मूर्ति दिखाई गई है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








