अंतरिक्ष से दुनिया देखने की है तमन्ना

भविष्य में आसमान में उड़ना चाहती है शरणार्थी शिविर की ये लड़कियां.

फातिमा- मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, जब जॉर्डन के उत्तरी भाग माफराक़ और ज़ातारी शरणार्थी शिविर में सीरियाई संघर्ष से प्रभावित शरणार्थी लड़कियों से उनके भविष्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ यूं फोटोशूट के जरिए बयां किया अपने उद्देश्यों को. इन तस्वीरों में करियर के तौर पर भविष्य में निभाने वाली उनकी भूमिकाओं को दिखाया गया है. इन तस्वीरों को अंतरराष्ट्रीय बचाव समिति (आईआरसी) के फोटोग्राफर मेरेडिथ हचिन्सन ने अपने कैमरे में क़ैद किया है.
हाजा, 12, फ्यूचर अंतरिक्ष यात्री, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 12 साल की हाजा बड़ी होकर अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती है. उनका कहना है, "जब से मैंने प्राइमरी स्कूल में सोलर सिस्टम के बारे में पढ़ा है तब से मैं अंतरिक्ष यात्री बनना चाहती हूं. मैं आकाश में नई चीजों को तलाशने की कल्पना करती हूं. मैं अंतरिक्ष यात्री बनना पसंद करूंगी क्योंकि इससे मैं दुनिया को नए नजरिए से देख पाउंगी. लेकिन मेरे लिए इस समाज में यह रास्ता आसान नहीं है. कई लोगों का मानना हैं कि एक लड़की अंतरिक्ष यात्री नहीं बन सकती."
फातिमा, 11, फ्यूचर सर्जन, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 11 साल की फातिमा भविष्य में सर्जन बनना चाहती है. एक फ्यूचर डॉक्टर के तौर पर उनका कहना है, "इस तस्वीर में मैं एक सीने में दर्द की शिकायत वाले मरीज का एक्स रे देख रही हूं. अपने करियर के इस मुकाम पर एक मशहूर सर्जन हूं. मैं कई मरीजों की इलाज करती हूं लेकिन सबसे ज्यादा जिस मरीज का ख्याल रखती हूं वो मेरे पिता है जिन्होंने मुझे डॉक्टर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई बीमारियां हैं. उनकी मदद करना मुझे मजबूत, ताकतवर और सक्षम होने का अहसास दिलाता है."
मुन्ताहा, 12, फ्यूचर फोटोग्राफर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 12 साल की मुन्ताहा को फोटोग्राफर बनना है. एक फ्यूचर फोटोग्राफर के तौर पर वो कहती है, "मुझे लोगों की तस्वीरें लेना पसंद है. मैं अलग-अलग जगहों पर जाकर वहां की तस्वीरें उतारती हूं. फिर वहां बुरा हो रहा हो या अच्छा."
मालाक. 16, फ्यूचर पुलिस अफसर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 16 साल की मालाक पुलिस अफसर बनना चाहती हैं. एक फ्यूचर पुलिस अफसर के तौर पर उनका कहना है, "मैं हमेशा से एक महिला पुलिस अफसर बनना चाहती थी क्योंकि पुलिस ना सिर्फ लोगों को सुरक्षित रखते हैं बल्कि वे समाज में न्याय भी करते हैं."
फातिमा, 16, फ्यूचर आर्किटेक्ट, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, फातिमा 16 साल की हैं. वो भविष्य में एक आर्किटेक्ट बनना चाहती है. एक फ्यूचर आर्किटेक्ट के रूप में उनका कहना है, "मैं हमेशा से एक आर्किटेक्ट बनना चाहती थी. जब मैं छोटी थी लोग मुझसे कहते थे कि यह काम औरतों से नहीं हो सकता हैं और वो मुझे औरतों वाले काम करने के लिए कहते थे."
वीसाम, 15, फ्यूचर फार्मासिस्ट, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 15 साल की विसाम भविष्य की फार्मासिस्ट है. वो एक फ्यूचर फार्मासिस्ट के तौर पर कहती हैं, "सीरिया में हमारे पड़ोस में एक दवा की दुकान थी. जब लड़ाई शुरू हुई तो मैंने देखा कि ये दवा दुकानदार घायल लोगों की मदद कर रहा है. मैंने देखा कि यह एक अहम काम है और मैं यह करना चाहती थी. अब जब मैं एक फार्मासिस्ट हूं तो मैं अपने आप को लड़कियों के लिए रोल मॉडल के रूप में देखती हूं. "
रमा, 13, फ्यूचर डॉक्टर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 13 साल की रमा डॉक्टर बनना चाहती हैं. एक फ्यूचर डॉक्टर के तौर पर रमा का कहना है, "सीरिया और जॉर्डन की गलियों में टहलते हुए मैंने घायल और बीमार लोगों की तकलीफ को महसूस किया है और इसलिए मैं हमेशा से एक डॉक्टर बनना चाहती थीं."
नूर, 18, फ्यूचर वकील, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 18 साल की नूर एक फ्यूचर वकील है. एक भविष्य की वकील के रूप में वो कहती हैं, "मैं औरतों पर होने वाले हिंसा को खत्म करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि औरतें समुदाय के अंदर फैसला लेने में सक्षम बनें और अपनी बात बिना किसी डर के सामने रखें. मैं अपने समाज को एक खुला समाज बनाना चाहती हूं और औरतें जो बनना चाहती हैं उसके लिए उन्हें जगह देना चाहती हूं."
सारा, 15, फ्यूचर फैशन डिजाइनर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 15 साल की सारा भविष्य में एक फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं. वो कहती हैं, " मैं भविष्य की एक मशहूर फैशन डिजाइनर हूं. मैं औरतों के लिए ऐसे कपड़े तैयार करती हूं जो उन्हें सुंदर होने का अहसास कराती है."
नसरीन, 11, फ्यूचर पुलिस अफसर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 11 साल की नसरीन भविष्य में पुलिस अफसर बनना चाहती हैं. एक फ्यूचर पुलिस अफसर के रूप में उनका कहना है, "मैं जब 11 साल की थी तो पहली बार एक महिला पुलिस अफसर को देखा था. तभी मैंने करियर के रूप में एक महिला पुलिस अफसर बनने का फैसला लिया. उस वक्त मैं स्कूल भी नहीं जाया करती थी. मेरी रूचि भी नहीं थी लेकिन जब मैंने पुलिस अफसर बनने का फैसला लिया तो इसके लिए कड़ी मेहनत से पढ़ाई करना शुरू कर दिया."
मेरवा, 13, फ्यूचर पेंटर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 13 साल की मेरवा बड़ी होकर पेंटर बनना चाहती हैं. एक फ्यूचर पेंटर के रूप में उनका कहना है, "इस तस्वीर में मैं एक मशहूर पेंटर हूं. जब मैं छोटी थी तो पेंटिंग मेरे लिए एक शौक था लेकिन जैसे मैं बड़ी हुई मैंने देखा कि मेरे अंदर पेंटिंग की प्रतिभा है और मैंने आर्ट स्कूल में दाखिला ले लिया."
अमानी, 10, फ्यूचर पायलट, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, अमानी 10 साल की है और वो भविष्य में पायलट बनना चाहती हैं. उनका कहना है, "मैं हवाई जहाज से प्यार करती हूं तब से जब मैं हवाई जहाज पर गई भी नहीं थी. मैं पायलट बनना चाहती थी. हवाई जहाज उड़ाना एक रोमांचक काम है. जब मैं छोटी थी तो मेरा भाई अक्सर कहता था कि एक लड़की पायलट नहीं बन सकती है. "
बासीमा, 17, फ्यूचर डेरी शेफ, मेरेडीथ हचींसन
इमेज कैप्शन, 17 साल की बासीमा फ्यूचर डेरी शेफ है. वो कहती हैं, "मुझे हमेशा खाना पकाने में मज़ा आता था. जब मैं छोटी थी तो रसोईघर में मैं मां के साथ बहुत समय गुजारा करती थी."
फातिमा, 12, फ्यूचर टीचर, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, 12 साल की फातिमा भविष्य में एक टीचर बनना चाहती है. एक फ्यूचर टीचर के तौर पर उनका कहना है, " इस तस्वीर में सुबह का वक्त है और मैं अपने क्लासरूम में बच्चों के आने का इंतज़ार कर रही हूं. मैं छोटे बच्चों को अरबी लिखना और पढ़ना सिखाती हूं."
हिबा, 9, फ्यूचर शिशु रोग विशेषज्ञ, मेरेडिथ हचिन्सन
इमेज कैप्शन, नौ साल की हिबा भविष्य में शिशु रोग विशेषज्ञ बनना चाहती हैं. एक फ्यूचर शिशु रोग विशेषज्ञ के तौर पर उनका कहना है, "मैं हमेशा से बच्चों की मदद करना चाहती थी और इसने मुझे शिशु रोग विशेषज्ञ बनने के लिए प्रेरित किया."