न्यू हैम्पशायर में ट्रंप और सैंडर्स जीते

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty

अरबपति डॉनल्ड ट्रंप न्यू हैम्पशायर में अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी हासिल करने के लिए हुई प्राइमरी में जीत दर्ज की है.

वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के बर्नी सैंडर्स ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को हरा दिया है.

इसके पहले आयोवा में हुए प्राइमरी में रिपब्लिकन पार्टी से टेड क्रूज़ और डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन ने जीत दर्ज की थी.

न्यू हैम्पशायर के अधिकारियों ने इस चुनाव में ऐतिहासिक मतदान की उम्मीद जताई थी.

डेमोक्रेटिक दावेदार बर्नी सैंडर्सन.

इमेज स्रोत, Getty

यहां जीतने वाले दावेदारों को दक्षिण कैरोलिना और नेवाडा में होने वाली प्राइमरी में फ़ायदा होगा.

इससे रिपब्लिकन पार्टी को यह तय करने में भी मदद मिलेगी कि इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में किसकी दावेदारी मज़बूत है. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि रिपब्लिकन पार्टी की ओर से दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन है.

ट्रंप को न्यू हैम्पशायर में बढ़त मिली है, यह पहली बार है कि अब तक सर्वेक्षणों में मिली बढ़त को वो वोटों में बदल पाए हैं.

वहीं सैडर्स की जीत को अप्रत्याशित नहीं माना जा रहा है, क्योंकि ओपिनियन पोल में भी उन्हें क्लिंटन पर बड़ी जीत दर्ज करते हुए दिखाया जा रहा था. हालांकि अभी यह कहना ज़ल्दबाजी होगी कि न्यू हैंम्पशायर में उन्हें कितने वोट मिले हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए<link type="page"><caption> यहांक्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)