आयोवा के कड़े मुकाबले में क्लिंटन जीतीं

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी राज्य आयोवा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी का मुकाबला बेहद कड़ा रहा है.
ये बाज़ी 0.2 प्रतिशत मतों के अंतर के साथ हिलेरी क्लिंटन के पक्ष में रही.
क्लिंटन को 49.8 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स 49.6 प्रतिशत मत पा सके. वहीं मार्टिन ओ मेले 0.5 प्रतिशत मतों के साथ रेस से लगभग नदारद दिखे.
हालांकि रिपब्लकिन पार्टी के लिए आयोवा में फैसला पेचीदा नहीं रहा. लेकिन अनेक लोगों के हौरानी हुई जब सीनेटर टेड क्रूज़ ने अब तक रेस में आगे चल रहे डोनल्ड ट्रंप को हरा दिया.

इमेज स्रोत, Getty
ट्रंप को आयोवा राज्य में पार्टी प्रतिनिधियों की बैठकों यानी कॉकस में दूसरे स्थान से ही संतोष करना पड़ा.
वहीं फ़्लोरिडा के सीनेटर मार्को रूबियो ने उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए रिपब्लिकन पार्टी में तीसरा स्थान हासिल किया.
इस चुनाव में भाग लेने वाले मतदाताओं ने स्कूलों, चर्चों और अन्य स्थानों पर कॉकस की बैठकें की हैं.
दोनों पार्टियों में उम्मीदवारी के दावेदारों के लिए अब अगला पड़ाव न्यूहैम्शयर होगा जहां नौ फरवरी को प्राइमरी चुनाव होगा.
इस साल नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के उम्मीदवार चुनने के लिए प्राइमरी और कॉकस की प्रक्रिया आने वाले दिनों में अमरीका के बाकी बचे 49 राज्यों में भी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












