बिल के किए की सज़ा हिलेरी को तो नहीं

हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, Reuters

    • Author, जॉन सोपेल
    • पदनाम, बीबीसी के उत्तरी अमरीका संपादक

राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन महिलाओं में अपनी छवि नहीं सुधार पा रही हैं.

आठ साल पहले भी हिलेरी महिलाओं में लोकप्रियता नहीं तलाश पाईं थीं और अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बनने से चूक गईं थीं.

हिलेरी क्लिंटन की युवतियों में पैठ न बढ़ा पाने के कई कारण हैं. एक नज़र कुछ आंकड़ों पर जो इस बात को साबित करते हैं.

आयोवा में हिलेरी क्लिंटन

इमेज स्रोत, EPA

पिछले हफ्ते आयोवा में हुए प्राइमरी में भले ही हिलेरी किसी तरह बच गईं, लेकिन आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं.

30 साल से कम आयु की महिलाओं में 84 फ़ीसदी ने 74 साल के बर्नी सैंडर्स को और केवल 14 फ़ीसदी ने हिलेरी को वोट दिया.

मोनिका लेविंस्की.

इमेज स्रोत, AP

न्यू हैंपशायर में तो ये आंकड़ा और सिकुड़ जाता है. वहां की 30 साल से कम आयु की 92 फ़ीसद महिलाओं का कहना है कि वो सैंडर्स का समर्थन करेंगी.

वहीं 30 से 39 साल की महिलाओं में केवल 11 फ़ीसदी ही हिलेरी का समर्थन में हैं.

बिल क्लिंटन संग हिलेरी

इमेज स्रोत, Reuters

पति बिल क्लिंटन के राष्ट्रपति रहने के दौरान मोनिका लेविंस्की से रिश्ते के उजागर होने के बाद भी हिलेरी का उन्हें माफ़ करना चुनाव में भारी पड़ सकता है.

कई लोगों का मानना है कि हिलेरी अगर पूरी तरह फेमिनिस्ट होतीं तो इस प्रकरण के बाद पति को तलाक दे देतीं.

कुछ लोग उन्हें इसलिए नापसंद करते हैं, क्योंकि वो एक क्लिंटन हैं. माना जाता है कि क्लिंटन दंपत्ति का स्वभाव एक जैसा है.

परिवार संग हिलेरी

इमेज स्रोत, AFP

क्लिंटन नाम के साथ जुड़े कुछ शब्द, लोगों में इनकी छवि ख़राब करते हैं जैसे अहंकारी, अमीरी, उच्च वर्गीय, क़ानून को धोखा देना और शॉर्टकट अपनाना जैसे शब्द. कहा जाता है कि क्लिंटन हर काम अपने तरीके से करते हैं.

एक और बात जो हिलेरी के लिए परेशानी पैदा कर सकती है, वह है उनके लिए प्रचार करने उतरीं मैडलिन अलब्राइट की एक टिप्पणी.

हिलेरी संग मैडेलीन

इमेज स्रोत, Reuters

प्रचार के दौरान अलब्राइट ने कहा था कि उन औरतों के लिए नरक में एक ख़ास जगह है, जो दूसरी औरतों की मदद नहीं करती हैं.

बर्नी सैंडर्स भले ही 74 साल के हों. लेकिन अमरीकी जनता जैसा बदलाव ढूंढ रही है सैंडर्स उसी तरह के सामाजिक सुधार की बात कह रहे हैं.

लेकिन जो एक बात हिलेरी के पक्ष में जा सकती है वो है अफ़्रीकी अमरीकियों का मिलने वाला समर्थन. हिलेरी शायद इसी उम्मीद में हैं कि दक्षिण राज्यों में वो सैंडर्स को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाएंगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)