'संगीन पर होने वाला है तालिबान का क़ब्ज़ा'

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ानिस्तान के दक्षिणी प्रांत हेलमंद का रणनीतिक तौर पर अहम संगीन ज़िला तालिबान के क़ब्ज़े में जाने के कगार पर है.

इमेज स्रोत, AFP

अफ़ग़ान सेना के एक कमांडर ने नाम न बताने की शर्त पर बीबीसी को बताया है कि ज़िले का ज़्यादातर हिस्सा पहले ही तालिबान के हाथों में जा चुका है.

उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान सरकार के पास अब संगीन का कुछ वर्ग किलोमीटर का इलाक़ा ही है.

इमेज स्रोत, EPA

अफ़ग़ान सेना और स्थानीय गवर्नर ने इस दावे को ख़ारिज किया है.

हेलमंद के गवर्नर के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ समय से वहां सुरक्षा की समस्या ज़रूर रही है लेकिन ऐसा कोई ''गंभीर ख़तरा'' नहीं है जिसकी वजह से संगीन उनके क़ब्ज़े से चला जाए.

इस कमांडर ने चेतावनी दी है कि सरकारी नियंत्रण में बचे हुए बाक़ी हिस्से भी लगातार ख़तरे में हैं.

इमेज स्रोत, AP

पिछले साल दिसंबर में ख़बरें थीं कि यह ज़िला तक़रीबन पूरी तरह तालिबान के क़ब्ज़े में जा चुका है लेकिन उसके बाद अफ़ग़ान सरकार ने वहां अपनी फ़ौजें भेजी थीं.

सरकारी अधिकारियों ने लगातार ज़ोर दिया है कि तालिबान के लगातार हमलों के बावजूद संगीन सुरक्षित है.

हालांकि इस कमांडर ने बिल्कुल उलट तस्वीर पेश की है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)