अचानक मिली दौलत से आप क्या ख़रीदेंगे?

इमेज स्रोत, Thinkstock
अगर आपके पास अचानक बहुत सारा पैसा आ जाए, तो आप क्या ख़रीदना चाहेंगे?
ज़ाहिर है प्यार तो आप पैसे से ख़रीद नहीं सकते. शायद आप समुद्र तट पर अद्भुत प्राकृतिक नज़ारों वाला बंगला, हवेली या विला ख़रीदना चाहें. लेकिन हर कोई ऐसा नहीं होगा जो अचानक मिले पैसे को ऐसे ख़र्च करना चाहे.
यह ऐसा सवाल है, जिसे जितने लोगों से पूछेंगे उतने ही जवाब मिलेंगे. पैसों से ख़रीदी जाने वाली सबसे बेहतर चीज़ से जुड़ा सवाल बीबीसी कैपिटल ने सवाल-जवाब की वेबसाइट क्योरा के यूज़र्स से पूछा.
अनेक यूज़र्स ने बेहद दिलचस्प जवाब दिए.

इमेज स्रोत, z
मसलन गुस्तावो फ्रेतास ने कहा, "पैसों से आप विकल्प खोज सकते हैं. आप अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं या फिर लोगों की मदद कर सकते हैं. उद्यमशीलता बहुत कमाल की चीज़ है. इसीलिए पैसा पास होने पर मैं ख़ुद को सक्षम और निश्चिंत महसूस करता हूँ.
इविंड जोरस्ताड का जवाब है- ''समय''
जोरस्ताड कहते हैं, "ज़िंदगी के कई थकाऊ, उबाऊ और अनचाहे कामों से बचने के लिए ज़्यादा भुगतान करने से हिचकना नहीं चाहिए. इससे आपका समय बचता है. इससे आप अपनी पसंद के काम में समय लगा सकते हैं."
जोरस्ताड पैसा होने की सूरत पर आगे बताते हैं, "आप मौजूदा समय में जो भी कर रहे हों. यदि आप उसे छोड़ना चाहते हैं, तो उसे बंद करके कुछ और कर सकते हैं."
रोन लम के मुताबिक़ पैसों से 'शांति ख़रीदी जा सकती है.'

इमेज स्रोत, Thinkstock
हालांकि सभी जानते हैं कि पैसों से आप बाज़ार में जाकर शांति ख़रीदी तो नहीं सकते, लेकिन बैंक में काफ़ी पैसा हो तो कुछ सुख-चैन तो संभव ही है.
रोन लम बताते हैं, "यह कैसे संभव है. इसे दूसरे नज़रिए से समझें. अगर आपके पास पैसा न हो तो आप हमेशा अपने ख़र्चों के बारे में सोचते रहते हैं. अपने ख़र्चे पूरा करने के लिए आप ज़्यादा घंटे काम करते हैं और दूसरा काम करते हैं. इससे तनाव पैदा होता है. अनिद्रा की स्थिति भी बन जाती है."
लम मानते हैं कि तनाव सभी सामाजिक और आर्थिक समूह के लोगों में मिलता है. लम कहते हैं, "एक अकेली मां पर जब अपने बच्चे पालने की ज़िम्मेदारी हो, तो ख़ासे ज़्यादा वेतन वाली सेलिब्रेटी के मुक़ाबले उसके पास कम शांति होगी."
रजत भागेरिया के मुताबिक़ ज़्यादा पैसे होने से आप देश दुनिया की यात्रा कर सकते हैं. उन्होंने लिखा है, "साफ़-साफ़ कहूँ तो इंसान की फ़ितरत घर या दफ़्तर में बंधकर बैठने की नहीं है पर वह ज़्यादातर समय अंदर ही बिताता है. उसे यात्रा करना चाहिए, शिकार करना चाहिए."

इमेज स्रोत, Thinkstock
भागेरिया कहते हैं कि वे पैसा होने की सूरत में दुनिया के चुनिंदा देशों की यात्रा करना चाहेंगे. उनकी लिस्ट में मिस्र, न्यूज़ीलैंड, आलस्का और भारत शामिल हैं. भागेरिया के मुताबिक़ इन यात्राओं से आपको दूसरे देशों के लोगों और संस्कृति को समझने का मौक़ा मिलता है.
हालांकि मार्ग्रेट वेस की पसंद भी दिलचस्प है. वे बताती हैं कि अगर पैसा हो तो कम से कम एक ख़ानसामा और एक हाउसकीपर को नौकरी पर ज़रूर रखेंगी.
वेस के मुताबिक़ अगर आपको दूसरे के हाथ से बना लज़ीज़ भोजन मिल जाए और साफ़-सुथरा घर हो (कपड़े धुले हों, सफ़ाई हो, सब कुछ क़रीने से रखा हो) तो इससे बेहतर कोई अहसास नहीं होता.
वेस कहती हैं, "ज़्यादातर यह शादीशुदा महिलाओं की प्राथमिकता कही जा सकती है. लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. यदि यह मदद न हो तो कई बार रिश्ते तक टूट जाते हैं."
अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150723-the-best-thing-money-can-buy" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














