पहली मुलाकात में 'किस' करें या ना करें?

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, मार्क जॉनसन
    • पदनाम, बीबीसी कैपिटल

जाइल्स दीबून फ़्रांसीसी हैं लेकिन अपने ही देश में उन्हें एक अजीब सी मुश्किल का सामना करना पड़ा.

देश में घूमते हुए जब वे अलग-अलग जगहों में लोगों से मिलते तो उन्हें ये मुश्किल पेश आती कि अभिवादन करते समय वे सामने खड़े पुरुष या महिला की गालों को कितनी बार 'किस' करें?

दरअसल, फ़्रांस में जब लोग मिलते हैं तो अभिवादन करते समय किस करते हैं और ये चलन आम है. जब पुरुष और महिला मिलते हैं या फिर जब महिलाएं एक दूसरे से मिलती हैं तो एक दूसरे के गाल चूमना आम बात है. लेकिन जब पुरुष आपस में मिलते हैं तो नज़दीकी मित्रों के साथ ही ऐसा करते हैं.

दिक्कत ये है कि फ़्रांस के तटवर्ती पश्चिमी भाग में एक बार गाल चूमा जाता है जबकि उसी के पास स्थित लूआर घाटी में अभिवादन करते समय चार बार गाल चूमते हैं.

'किसिंग का इंटरएक्टिव मैप'

इमेज स्रोत, Reuters

टूलोज़ शहर में रहने वाले 40 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर जाइल्स दीबून बताते हैं, "बड़ी उलझन की स्थिति होती है जब आपको पता न हो कि अब रुकना है या आगे बढ़कर दूसरे गाल को चूमना है. अगर आप रुकने की बजाय गाल चूमना जारी रखते हैं तब क्या होगा?"

STY39454571एक शब्द जो बना सकता है आपको अमीर एक शब्द जो बना सकता है आपको अमीर क्या कोई एक शब्द किसी को अमीर बना सकता है? जानना है तो जरुर पढ़िए.2015-07-01T23:28:46+05:302015-07-06T02:25:44+05:302015-07-06T02:25:44+05:302015-07-06T02:25:44+05:30PUBLISHEDhitopcat2

इस मसले का हल खोजने के लिए कंप्यूटर एक्सपर्ट दीबून ने फ़्रांस के अलग अलग हिस्सों में गाल चूमने के चलन पर एक 'इंटरेक्टिव मैप ऑफ किसिंग' बना डाला.

दीबून का कलर कोडिड मैप फ़्रांस को भोगौलिक क्षेत्रों या फिर प्रशासनिक डिविज़नों में बांटता हैं और उसे लगातार अपडेट भी रखता है.

इमेज स्रोत, AP

ये बताता है कि किस इलाके में कितनी बार किस करने का चलन है- एक, दो, तीन, चार या फिर पांच. जब इसे पहली बार 2008 में आनलाइन किया गया तो इस पर एक लाख से ज्यादा वोट आए और अब येफ़्रांसीसी मीडिया के लिए विश्वसनीय स्रोत बन चुका है.

दीबून का मैप बाहर से आने वाले पर्यटकों को फ़्रांस के विभिन्न हिस्सों में अभिवादन के हाइपर-लोकल चलन की जानकारी देता है. लेकिन स्थानीय संस्कृति के बारे में बारीकी से जानना आसान नहीं है.

वैसे एक अनाड़ीपन भरी किस या फिर आश्चर्य भरा हाथ पकड़ना या फिर गले लगना ऐसे अनुभव हैं जो 'ट्रायल और एरर' से ही सीखे जाते हैं.

STY39420066छोटे घर में रहने के क्या-क्या हैं फ़ायदे?छोटे घर में रहने के क्या-क्या हैं फ़ायदे?दुनिया भर में छोटे मकान में रहने का चलन बढ़ रहा है. आख़िर क्यों?2015-06-29T21:18:37+05:302015-06-30T10:07:15+05:302015-06-30T10:07:15+05:302015-06-30T10:07:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2

अमरीका, इंग्लैंड और जर्मनी जैसे देशों में एक दूसरे से मिलने पर लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं. यही वजह है कि जब 25 साल के अमरीकी नागरिक स्टीफन रिनाल्डी अप्रैल में इटली पहुंचे तो गाल पर किस करने की संस्कृति से अचरज से भर गए.

हालांकि उन्होंने इस संस्कृति के बारे में कनफ़्यूस्ड होने के कारण शुरूआत में ख़ासा रक्षात्मक रुख अपनाते हुए मिलने वाले व्यक्ति को ही किस करने दिया, ख़ुद किस नहीं किया.

लेकिन कुछ ही दिनों में रिनाल्डी को पता चल गया कि उनका तरीका सही नहीं था.

इमेज स्रोत, Thinkstock

उन्होंने दूसरों को गौर से देखना शुरू किया. उन्होंने पाया, "आपको दोनों गालों को चूमना होता है. पहले दाएं फिर बाएं. लेकिन इसमें आपके होठ गाल से टकराते नहीं हैं. सिर्फ किस करने की आवाज़ निकलती है."

कहां-कहां क्या है चलन?

इस जानकारी के बाद भी रिनाल्डी से ग़लती हुई. उन्होंने जब पहली बार एक महिला के साथ इसे अपनाया तो एकदम सही तरीके से अभिवादन किया लेकिन उन्होंने यही तरीका उनके पति के साथ अपनाना चाहा.

रिनाल्डी ने बताया, "उनके पति ने तुरंत हाथ मिलाने के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया. मैं कनफ़्यूस हो गया और किस करने और हाथ मिलाने के बीच में हमने एक दूसरे से गले मिलने जैसा कुछ किया."

इस घटना के बाद रिनाल्डी को दूसरी अहम सीख मिली, "जब तक सामने वाले पुरुष को अच्छे से जानते न हों, तब तक हाथ मिलाना ही सबसे बेहतर है."

STY37948884अपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँअपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँदफ़्तर जाकर रोज़ किसी को रिपोर्ट करने से बचना है तो ये टिप्स पढ़ें.2015-03-24T22:03:24+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-27T15:32:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2

वैसे दुनिया में संयुक्त अरब अमीरात ऐसी जगह है जहां सार्वजनिक जगहों पर विपरीत लिंग वाले एक दूसरे को चूम नहीं सकते. हालांकि आपको दो पुरुष एक दूसरे का हाथ थामे या फिर एक दूसरे को चूमते ज़रूर दिख जाएंगे.

इमेज स्रोत, EPA

दुबई में फ़्रीलांस डिजिटल मार्केटिंग कंसलटेंट और वेबसाइट दुबई एक्सपैट ब्लॉग पर सांस्कृतिक विभिन्नताओं पर लिखने वाले ए काशिफ़ इसे बहुत सरल शब्दों में समझाते हैं.

वो कहते हैं, "समान लिंग वालों में गाल चूमने का चलन आम है लेकिन विपरीत लिंग वाले दोस्तों में आत्मीयता ज़ाहिर करना कई जगहों पर तो ऐसा अपराध है जिसकी आपको सजा मिल सकती है."

अगर समान लिंग वाले दो लोगों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा है तो इसका मतलब ये होता है कि दोनों बेहतरीन दोस्त हैं.

बुश और सऊदी युवराज का किस्सा

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश (जूनियर) ने इसे पहली बार तब महसूस किया था जब 2005 में वे सऊदी अरब के युवराज से मिले.

दोनों के हाथ मिलाने और एक दूसरे का हाथ पकड़े रहने वाली तस्वीर ऐसी वायरल हुई कि पूरे अरब जगत में पुरुषों के एक दूसरे का हाथ पकड़ने और गहरे रिश्ते बनाने की चर्चा होने लगी.

हालांकि दुनिया के कुछ ऐसे भी देश हैं जिनमें चूमने या फिर एक दूसरे का हाथ पकड़ने की संस्कृति नही है. चीन में लोग एक दूसरे से हल्के से हाथ मिलाते हैं और पूछते हैं- 'क्या तुमने खाना खाया.'

दरअसल ये खाना खाने का आमंत्रण नहीं, बल्कि ये जानने की इच्छा है कि 'आप कैसे हैं.'

STY38839655अमीरों के खिलौने ऐसे, ऐसे...अमीरों के खिलौने ऐसे, ऐसे...खिलौन सिर्फ़ बच्चे ही नहीं खरीदते हैं. कौन से खिलौने ख़रीदते हैं अमीर लोग.2015-05-21T19:06:37+05:302015-05-27T22:04:22+05:302015-05-28T21:41:04+05:302015-05-28T21:41:02+05:30PUBLISHEDhitopcat2

जापान में लोग एक दूसरे का अभिवादन झुककर करते हैं. लेकिन जानने वाली बात ये है कि कितना झुकना है, कब झुकना है और किसके सामने कैसे झुकना है.

इमेज स्रोत, Thinkstock

सैनफ़्रांसिस्को से जापान आईं अंग्रेजी की शिक्षिका सिओबान सुलिवेन कहती हैं, "मैं अब झुककर अभिवादन करने में मास्टर हो चुकी हूं. ऐसा संभव हुआ जब मेरे स्कूल प्रिंसिपल ने मेरे झुकने के स्टाइल पर ख़ासी नाराज़गी जताते हुए कहा कि वो मैं उनसे उनके कमरे में मिलूँ."

दिक्कत आंखों की थी. झुकते समय सुलिवेन लगातार प्रिंसिपल से नज़रें मिलाते हुए उनका अभिवादन कर रही थीं, लेकिन जापानी संस्कृति में इसे सम्मान न करने जैसा माना जाता है.

उन्होंने सीखा कि जापानी तरीके से अभिवादन करने है तो हाथ पीछे रखते हुए, आंखे झुकाते हुए, कमर को उतना झुकाना चाहिए कि आप दूसरे व्यक्ति के कद से नीचे हों.

इस सीख के बाद वो पूरी तरह से जापानी अंदाज में अभिवादन करना सीख गईं और अपने स्कूली छात्रों के साथ वैसा ही रवैया अपनाती हैं.

सर्वमान्य तरीका

काम की तलाश में या फिर घूमने फिरने के नज़रिए से, दुनिया की यात्रा करना हमेशा ही आपको दुनिया की संस्कृति को सिखने का मौका देता है.

वैसे एक दूसरे के अभिवादन करने के लिए दो सामान्य तरीके हैं जो हर किसी के लिए मान्य हैं.

एन मेरी साबाथ ने एक रोचक किताब लिखी है - 'बिज़नेस एटिकेट: आकर्षक और प्रेम भरे अंदाज़ में कारोबार करने के 101 तरीके.'

इमेज स्रोत, Thinkstock

वो कहती हैं, "दूसरे शख़्स को शुरुआत करने दें और उसे फॉलो करें."

हालांकि साबाथ ये भी कहती हैं, "शुरुआती संपर्क होने के बाद एक दूसरे के प्रति हावभाव बदल जाएं, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए."

STY38808442अरबपति बन गए तो समस्याएं ख़त्म? अरबपति बन गए तो समस्याएं ख़त्म? क्या पैसा मुश्किलों का हल है. क्या कहते हैं धनी लोग.2015-05-19T21:33:04+05:302015-05-21T21:14:43+05:302015-05-21T21:14:43+05:302015-05-21T21:15:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हम कभी नहीं जान सकते हैं कि कब किसी से हाथ मिलाना 'किस' करने में बदल जाए, या फिर हाथों में हाथ लेकर आप सैर करने गलियों में निकल जाएं.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150702-to-kiss-or-not-to-kiss" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां</caption><url href=" https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>