एक शब्द जो बना सकता है आपको अमीर

इमेज स्रोत, Thinkstock
पैसे कमाने के क्या क्या तरीके हो सकते हैं? निवेश के जरिए आप पैसा कमा सकते हैं, कड़ी मेहनत से पैसा कमाया जा सकता है या फिर आपके नाम कोई लॉटरी निकल आए.
लेकिन अगर आपसे ये पूछा जाए कि कोई एक शब्द बताइए जो आप को अमीर बना दे. तो आपका क्या जवाब होगा?
चौंकिए नहीं, सवालों और जवाबों की वेबसाइट क्योरा का इस्तेमाल करने वालों से इसी मैजिकल शब्द के बारे में जब पूछा गया तो कई दिलचस्प जवाब मिले.
क्योंकि से अमीरी
मीरा जास्लोव ने लिखा है कि जो लोग अमीर होते हैं वे हमेशा प्रेरक और विश्वसनीय होते हैं. वे कहती हैं, "सबसे बेहतर तरीका तो यही है जो दूसरे लोग करते हैं, उसे अपनाइए. आप क्योंकि शब्द का इस्तेमाल कीजिए."
STY39451764वर्किंग डैड हैं तो इन 8 चीज़ों का रखें ख्यालवर्किंग डैड हैं तो इन 8 चीज़ों का रखें ख्यालबच्चों के चलते घर परिवार की मुश्किलों का जिक्र अमूमन वर्किंग डैड नहीं करते. 2015-07-01T20:40:53+05:302015-07-03T17:00:30+05:302015-07-03T17:00:30+05:302015-07-03T17:00:30+05:30PUBLISHEDhitopcat2
मीरा कहती हैं कि अगर आप अमीर होने चाहते हैं तो अपने दावे को लेकर विशिष्ट रहें, यानी आपका दावा अपने आप में ख़ास हो.
लेकिन किसी एक शब्द की बात पूछे जाने पर मीरा ने बिकाउज शब्द को चुना है. बिकॉज़ यानी क्योंकि. वह कहती हैं, "क्योंकि लोग जो भी कर रहे होते हैं उसे करने के लिए कोई ना कोई वजह तो चाहिए."
बैलेंस सबसे जरूरी

इमेज स्रोत, Thinkstock
वहीं वकील ब्रेट ए. केनकुस कहते हैं कि अगर उन्हें केवल एक शब्द चुनना होगा तो वह शब्द होगा बैलेंस. केनकु के मुताबिक कामयाबी तभी मिलती है जब आप अलग-अलग नजरियों के साथ संतुलित होकर आगे बढ़ते हैं.
केनकुस कहते हैं, "मैं यह स्वीकार करता हूं कि लोग लगातार काम करके भी अमीर बनते हैं लेकिन ये भी देखिए कि इस माइंड सेट से आप ख़ुद के लिए और परिवार के लिए कितना वक्त निकाल पाते हैं. ऐसे में क्या आप वाकई में अमीर बनते हैं?"
STY37948884अपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँअपना बॉस ख़ुद बनना है तो ये तरीके अपनाएँदफ़्तर जाकर रोज़ किसी को रिपोर्ट करने से बचना है तो ये टिप्स पढ़ें.2015-03-24T22:03:24+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-26T00:36:23+05:302015-03-27T15:32:21+05:30PUBLISHEDhitopcat2
केनकुस के मुताबिक अमीर होना आपके संतुलित नजरिए, योजना और एटीट्यूड पर निर्भर करता है.
अकेले हैं तो अमीर हैं
मल्टीपल स्केलेरोसिस मरीज और वकील बिल स्टेन के मुताबिक सिंगल यानी अकेला शब्द आपको अमीर बनाने के लिए काफी है. उन्होंने कहा है, "आप शादी मत कीजिए, बच्चे मत पैदा कीजिए. आप अमीर हो जाएंगे लेकिन जीवन में गुणवत्ता का स्तर कम होगा."

इमेज स्रोत, Thinkstock
उद्यमी डाकोटा लिम के मुताबिक ट्रस्टवर्दी या भरोसेमंद होना आपको अमीर बना सकता है. डाकोटा लिम कहती हैं, "जो लोग भरोसेमंद होते हैं, उनके पास पैसों का प्रवाह हमेशा बना रहता है."
लिम के मुताबिक भरोसेमंद लोगों को कहीं ज्यादा अवसर मिलते हैं. वह कहती हैं, "अगर आप भरोसेमंद हैं तो लोग आपको अपने घरों में आमंत्रित करते हैं, सोशल नेटवर्क बनता है. कारोबार बढ़ता है."
STY39420066छोटे घर में रहने के क्या-क्या हैं फ़ायदे?छोटे घर में रहने के क्या-क्या हैं फ़ायदे?दुनिया भर में छोटे मकान में रहने का चलन बढ़ रहा है. आख़िर क्यों?2015-06-29T21:18:37+05:302015-06-30T10:07:15+05:302015-06-30T10:07:15+05:302015-06-30T10:07:15+05:30PUBLISHEDhitopcat2
आपके इस चरित्र के चलते लोग आपके साथ सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं.
निरंतरता पर भरोसा
पैरेंटिंग एडवाइजर फ्रेड कैम्पोस के मुताबकि कंसिस्सटेंसी यानी निरंतरता के जरिए आप अमीर बन सकते हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
उन्होंने बताया, "जिन अमीर लोगों को मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, उनमें एक ख़ास बात देखने को मिलती है. वे एक चीज़ को बेहतर तरीके से करते हैं. उनका फोकस जहां होता है, वहां लगातार टिके होते हैं."
कैम्पोस के मुताबिक अगर कोई आदमी किसी ख़ास पेशे में विशेषज्ञता हासिल कर ले और उसमें लगातार बेहतर करे तो अमीर बन सकता है.
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150626-one-word-that-will-make-you-rich" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














