'क्रूज़' - चीनी अमीरों का नया 'स्टेटस सिंबल'

इमेज स्रोत, BBC CAPITAL
- Author, अलयस्सा अबकोवित्ज़
- पदनाम, बीबीसी कैपिटल
आजकल चीन के अमीर लोग अपने आसपास वालों को एक नए तरीके से अपना स्टेटस (समाज में हैसियत) और दौलत बताने में लगे हैं.
क्रूज़ यानी समुद्री जहाज़ पर सवार होकर सैर-सपाटा करने का अमीर चीनी लोगों में नया क्रेज़ शुरु हुआ है.
क्रूज़ लाइंस इंटरनेशनल एसोसिएशन के मुताबिक़ 2012 से 2014 के बीच क्रूज़ पर जाने वाले चीनी यात्रियों की संख्या में 79 प्रतिशत सालाना की बढ़ोत्तरी हुई है.
बीते साल चीन से करीब 7 लाख यात्रियों ने क्रूज़ की सवारी की है. यह एशिया के दूसरे सभी देशों के यात्रियों की कुल संख्या के बराबर थी.
जहाज़ों में चीन जाने की होड़
स्काई सी क्रूज़़ कंपनी की गोल्डन एरा अपने नए टूर पर निकली तो यह पिछली बार से काफी अलग नज़र आई. पिछली यात्रा के दौरान इसका नाम सेलीब्रेटी सेंचुरी था.
समुद्री जहाज़ पर चीनी कॉमेडी और कोरियाई मैज़िक शो दिखाए जा रहे थे. यात्रियों के लिए पश्चिमी भोजन के साथ जियानगसू प्रांत के चीनी व्यंजन भी उपलब्ध थे.
दरअसल गोल्डन एरा, क्रूज़ पर सवारी करने वाले यात्रियों के नए तबके को दर्शाता है.
चीनी पर्यटकों की क्रूज़ में दिलचस्पी न केवल शॉपिंग, खाने, पश्चिमी लाइफ़स्टाइल के कारण है, बल्कि ये तो एक वर्ग के लिए 'स्टेटस सिंबल' (समाज में हैसियत बताने का तरीका) बन गया है.

इमेज स्रोत, Costa Cruises
उत्तरी एशिया और चीन के रॉयल कैरेबियन इंटरनेशनल कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट लियू ज़िनान कहते हैं, "चीनी लोग क्रूज़ की सवारी को नए लाइफ़स्टाइल के तौर पर देख रहे हैं. ये केवल छुट्टियों पर जाने का मसला नहीं है."
क्रूज़ का ख़र्च- हर केबिन में ठहरने का प्रति व्यक्ति खर्च 150 डॉलर से 200 डॉलर के बीच है. आम चीनी नागरिक इतना ख़र्च उठाने की स्थिति में नहीं है. लेकिन चीन के अपर मिडिल क्लास और अमीर तबका इस ख़र्च को आसानी से उठा रहा है.
इस दिलचस्पी को देखते हुए बड़े बड़े अंतरराष्ट्रीय क्रूज़ ऑपरेटरों ने इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समुद्री जहाज़ भेजने शुरू कर दिए हैं.
इस महीने में कार्निवाल कॉरपोरेशन ने घोषणा की कि उसका न्यू प्रिसेंस क्रूज़ लाइन शिप शंघाई में तैनात होगा.

इमेज स्रोत, Royal Caribbean International
2017 में आने वाले इस क्रूज़ को पहले अमरीकी बंदरगाह पर तैनात करने की योजना थी.
चीनी लुक, चीनी ब्रांड एंबैसेडर
इसी साल रॉयल कैरेबियन ने 4,905 यात्रियों वाला अपना नया जहाज़ शंघाई के पास समुद्र में उतारा है. अगली मार्च में कंपनी तियांजिन में एक और नया समुद्री जहाज़ तैनात करेगी.
यूरोपीय क्रूज़़ ऑपरेटर कोस्टा क्रूज़ ने हाल ही में अपने चीनी बेड़े में कोस्टा सेरेना को शामिल किया.
अगले साल कंपनी अपना चौथा शिप भी इस इलाके में तैनात करेगी. इतना ही नहीं कोस्टा क्रूज़़ ने चीनी अभिनेत्री गायो यूआनयूआन को अपना ब्रांड एंबैसेडर बनाया.

इमेज स्रोत, Getty
क्रूज़़ ऑपरेटर अपने जहाजों को चीनी अंदाज का लुक भी दे रहे हैं.
स्काई सी क्रूज़़ के वाइस प्रेसीडेंट गैरी ये के मुताबिक़ सेलिब्रेटी सेंचुरी को महज़ छह महीने के अंदर गोल्डन एरा का रुप दिया गया था.
इसके लिए चीनी क्रूज़ डायरेक्टर की नियुक्ति की गई और ड्यूटी फ़्री शॉपिंग एरिया को 50 फ़ीसदी बढ़ा दिया गया.
चीनी यात्रियों को पसंद क्या है?
दरअसल क्रूज़़ कंपनियां ये समझने में जुटी हैं कि आख़िर चीनी यात्रियों को पसंद क्या है?
पश्चिमी देशों के यात्री क्रूज़़ में सफ़र करने के दौरान ख़ूब शराब पीते हैं, लेकिन गैरी ये के मुताबिक़ चीनी यात्री शराब ज़्यादा नहीं पीते हैं. चीनी यात्रा क्रूज़़ की सवारी के दौरान डांस ज़्यादा करते हैं.
क्रूज़़ इंडस्ट्री पर नज़र रखने वालों की मानें तो चीनी यात्रियों के लिए क्रूज़़ पर वीआईपी कार्यक्रम बहुत ज़्यादा अहमियत रखते हैं. वे ऐसे शो के दौरान बेहतरीन सीटों पर बैठना पसंद करते हैं.

इमेज स्रोत, Costa Cruises
वहीं दूसरी ओर कुछ क्रूज़़ ऑपरेटर अपने जहाज को इंटरनेशनल लुक देने की कोशिश कर रहे हैं. शंघाई स्थित क्वांटम ऑफ़ सी पर तो रोबोट शराब सर्व करता है.
लियू बताते हैं, "लोग वैसे अनुभव लेना चाहते हैं, जो उन्हें चीन में नहीं मिल सकते है. जो चीन में उपलब्ध हैं."
थीम वाली यात्राएं
कोस्टा साल भर कुछ थीम के आधार पर यात्राएं कराता है.
मसलन एक थीम है- वेनिस एट सी जिसमें इतालवी खाना शामिल है, वेटिकन के बीन सूप समेत. वेनिस कार्निवाल की नकल करते हुए मास्क वाले परेड का भी आयोजन होता है.
ज़्यादा से ज़्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कोस्टा सेरेना ने अमरीकी रेस्तरां जॉनी रॉकेट्स की बजाय कुंग फ़ू पांडा नूडल बार और म्यूज़िकल प्रोग्राम का आयोजन किया है.

क्रूज़़ ऑपरेटर समय समय पर अपने ऑफर में बदलाव कर रहे हैं, हालांकि चीनी यात्री उन्हें अपनी पसंद और नापसंद के बारे में भी बता रहे हैं.
चीन के नये साल पर कोस्टा विक्टोरिया की यात्रा पर गए एक यात्री ने रिव्यू लिखा- "इटली के जहाज़ पर इतने सारे चीनी परंपरागत व्यंजनों को देखकर मैं हैरान रह गया."
<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20150701-the-new-chinese-must-do-holiday" platform="highweb"/></link> यहाँ पढ़ें, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल </caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link>पर उपलब्ध है.</bold></italic>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>















