राष्ट्रपति पुतिन भ्रष्ट हैं : अमरीकी अधिकारी

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी वित्त विभाग का मानना हैं कि रूस के राष्ट्रपति व्लीदिमीर पुतिन 'भ्रष्टाचारी' हैं.
अमरीकी वित्त विभाग में प्रतिबंधों पर नज़र रखने वाले एडम शूबीन का दावा है कि पुतिन भ्रष्टाचारी हैं और अमरीकी सरकार को "कई सालों से" इसकी जानकारी थी.
अमरीकी सरकार इससे पहले रूसी राष्ट्रपति के कई सहयोगियों पर प्रतिबंध लगा चुकी है लेकिन ऐसा पहली बार है कि सीधे रूसी राष्ट्रपति पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है.
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बीबीसी से बात करते हुए कहा है कि 'इन सवालों या मुद्दों पर जवाब देने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह विशुद्ध कल्पना पर आधारित हैं.'

इमेज स्रोत, EPA
एडम शूबीन ने बीबीसी से कहा कि पुतिन अपने मित्रों को समृद्ध करने और विरोधियों को दरकिनार करने की नीति अपना रहे हैं और इसके लिए वो रूस की राष्ट्रीय संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं.
माना जा रहा है कि यह पहली बार है जब अमरीकी सरकार के किसी व्यक्ति ने रूसी राष्ट्रपति पर सीधे तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

इमेज स्रोत, Getty
पिछले सप्ताह लंदन की एक सरकारी जांच में दावा किया गया था कि पूर्व रूसी जासूस लित्विनेंको की हत्या को 'शायद' <link type="page"><caption> पुतिन की मंज़ूरी</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/international/2016/01/160121_putin_approved_litvinenko_murder_ps" platform="highweb"/></link> हासिल थी.
साल 2014 में अमरीकी वित्त विभाग ने क्रेमलिन के लोगों पर प्रतिबंध लगाया था और कहा था कि पुतिन ने कई गोपनीय निवेश किए हैं, लेकिन पुतिन पर उस समय सीधे-सीधे भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगाए गए थे.
शूबीन ने सीआईए की साल 2007 की एक रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है जिसमें कहा गया था कि पुतिन के पास सगभग 40 अरब डॉलर का संपत्ति है.
पुतिन के प्रवक्ता ने इस आरोपों से इंकार किया है.
उन्होंने कहा "इनमें से किसी भी आरोप या मुद्दे का जवाब देना ज़रूरी नही क्योंकि ये दावे कोरी कल्पना के सिवाय कुछ नहीं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लि</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












