पुतिन पर गुस्सा निकालने वाला वीडियो वायरल

रूस

इमेज स्रोत, Vesti TV still

रूस के अरेनबोर्ग इलाके में बेहद सर्द मौसम में मदद के लिए घंटों इंतज़ार करने वाले एक व्यक्ति ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ये कहकर आलोचना की है कि रूस देश से बाहर मदद भेजता है लेकिन 'हम अपने ही लोगों को नहीं बचा पाते'.

पावेल गुसेव लगभग 80 लोगों के साथ दक्षिणी यूराल पर्वतीय इलाके में अपने वाहनों के साथ मुख्य सड़क पर फंस गए थे जहां उनकी जान पर बन आई थी.

गुसेव ने अपना आक्रोश एक वीडियो के ज़रिए ज़ाहिर किया है जिसमें उन्हें सीधे राष्ट्रपति पुतिन को आड़े हाथों लिया है.

गुसेव और अन्य लोगों को 15 घंटे बाद बचाया जा सका. उनके इस वीडियो संदेश को यूट्यूब पर पांच लाख से अधिक लोगों ने देखा है.

रूस

इमेज स्रोत, Vesti TV still

अपने संदेश में गुसेव कह रहे हैं, ''मैं आपसे अपील करता हूं कि बर्फीले मौसम में फंसे लोगों की मदद करें और आपात सेवाएं देने वाले मंत्रालय को दुरुस्त करें.''

गुसेव के मुताबिक, जब उन्होंने मदद के लिए राहत सेवा को फोन किया तो उन्हें जबाव मिला, ''आपको घर पर ही रहना चाहिए था, आपको बाहर जाने की क्या ज़रूरत थी.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>