सीरिया में ख़तरे से कड़ाई से निपटेंगे पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, AP

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी सेना को सीरिया में किसी भी खतरे के ख़िलाफ़ ‘बेहद कड़ी कार्रवाई’ करने का आदेश दिया है.

पुतिन ने आला सैन्य अधिकारियों से कहा है कि ऐसे किसी भी ख़तरे को ‘तुरंत नष्ट कर दिया जाए’.

पुतिन ने किसी ख़ास ख़तरे का ज़िक्र नहीं किया लेकिन उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब रूस और तुर्की के बीच एक रूसी लड़ाकू विमान को गिराए जाने के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है.

सीरिया में रूसी लड़ाकू विमान

इमेज स्रोत, EPA

सितंबर में रूस ने सीरिया पर यह करते हुए हवाई हमले शुरू किए थे कि राष्ट्रपति बशर-अल-असद ने इसके लिए निवेदन किया था.

रूस ने सीरिया में तैनात अमरीका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के उन आरोपों का खंडन किया है जिनमें कहा गया है कि रूसी सेना इस्लामिक स्टेट के ठिकानों की जगह पर उदारवादी सीरियाई विपक्ष को निशाना बना रही है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>