पायलट ने कहा 'कोई चेतावनी नहीं दी थी'

इमेज स्रोत, AFP
मंगलवार को तुर्की के लड़ाकू विमानों द्वारा गिराए गए रूसी विमान के पायलट ने कहा है कि फ़ायरिंग से पहले कोई चेतावनी नहीं दी गई थी.
कैप्टन कॉन्स्टेन्टिन मुराख़्तिन ने कहा है कि रूसी विमान सीरिया के वायु क्षेत्र में था और तुर्की की वायुसीमा में घुसने की संभावना नहीं लगती.
कैप्टन मुराख़्तिन को बचा लिया गया है लेकिन दूसरे पायलट की हत्या कर दी गई है.
विमान गिराए जाने को लेकर तुर्की और रूस के बीच तनाव बना हुआ है. रूस में तुर्की के ख़िलाफ़ कड़ी प्रतिक्रिया हुई है.

इमेज स्रोत, Reuters
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने तुर्की पर योजनाबद्ध तरह से उकसाने का आरोप लगाया है.
तुर्की ने दावा किया है कि रूसी विमान उसकी वायुसीमा में घुस आया था इसलिए विमान को गिराया गया.
रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में जिस तरह से वीडियो फुटेज दिख रहा है और अन्य चीज़ों से संकेत मिलता है कि ये योजनाबद्ध था.
इस बीच रूस के एक सांसद व्याचेस्लाव निकोनोव ने बीबीसी से कहा कि अगर तुर्की दोनों देशों के बीच संबंध सुधारना चाहता है तो उसे विमान गिराने के लिए माफ़ी मांगनी होगी.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की की सरकार पर समाज के इस्लामीकरण का आरोप लगाया है.
रूस ने अपने नागरिकों को तुर्की की यात्रा करने को लेकर चेतावनी जारी की है.
इस बारे में एक पत्रकार के सवाल पर पुतिन ने कहा," समस्या विमान गिराने की नहीं है बल्कि काफ़ी गहरी है. सिर्फ़ हम नहीं पूरी दुनिया देख रही है कि पिछले कई सालों में तुर्की का नेतृत्व देश में इस्लामीकरण की नीति अपना रहा है."

इमेज स्रोत, AP
वहीं तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावुतोग्लु ने कहा कि रूस से रिश्ते को नुक़सान पहुंचाने का तुर्की का कोई इरादा नहीं है और बातचीत के रास्ते खुले हैं.

इमेज स्रोत, AFP
वहीं रूस की राजधानी मॉस्को में तुर्की के दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने दूतावास पर पत्थर, अंडे और पेंट फेंके.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












