बम के ख़तरे के कारण तुर्की का विमान कनाडा में उतरा

इमेज स्रोत, AIRTEAMIMAGES.COM

न्यूयॉर्क सिटी से इस्तांबुल जा रहे टर्किश एयरलाइंस के एक एयरबस ए330 विमान को सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र कनाडा की ओर मोड़ा गया है और वहाँ हेलिफ़ेक्स में उतारा गया है.

कनाडाई अधिकारियों के अनुसार विमान पर बम होने का ख़तरा ज़ाहिर किया गया था.

इसमें सवार 256 यात्रियों को विमान से उतारा जा रहा है और गहन तलाशी ली जा रही है. ईस्ट हांस फ़ायर सेवा ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर ये जानकारी दी है.

पेरिस में 13 नवंबर को हुए हमलों के बाद दुनियाभर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा कड़ी की गई है.

इसी बीच सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>